Pathan से जुड़ा नया विवाद, दीपिका की जगह सीएम योगी की फोटो लगाने पर FIR दर्ज

Fashion/ Entertainment UP

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर देश भर में विरोध जारी है। पठान फिल्म के साथ रोज नए विवाद जुड़ते जा रहे हैं। पठान फिल्मी पर्दे पर रिलीज होने से पहले बड़े विवाद में फंस चुकी है। यूपी में भी इस फिल्म के विरोध में सुर उठने लगे हैं। दीपिका के भगवा बिकिनी पहनकर हिंदू धर्म और साधु संतों का अपमान करने की बात कही जा रही है। इसी बीच एक ट्विटर हैंडल से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर आपत्तिजनक तरीके से फिल्म के पोस्टर के साथ शेयर की गई है। सीएम योगी की इस तस्वीर का इस्तेमाल करने पर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

दरअसल, पठान फिल्म को लेकर शुरू हुए विवाद के चलते दीपिका पादुकोण की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ की मॉर्फ्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी। इसको लेकर साइबर क्राइम थाने के हेड कॉन्स्टेबल ने शिकायत की थी। शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मामला सूबे के मुखिया सीएम योगी से जुड़ा होने के चलते पुलिस एक्शन में आ गई है।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ साइबर थाने की पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 295 A और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में ट्विटर हैंडल @AzaarSRK_ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच के लिए डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम को लगाया गया है।

पठान का ‘बेशर्म रंग’ गाना रिलीज होने के बाद से फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गाने में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोड ने भगवा रंग की बिकीनी पहनी है और शाहरुख खान के साथ कुछ बोल्ड सीन भी दिए हैं। इसी की वजह से न सिर्फ ‘पठान’ के बायकॉट की मांग हो रही है, बल्कि विरोध की आग भी भड़क रही है। वहीं इस फिल्म के विरोध में अब साधु संतों से लेकर हिंदू संगठन तक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने दर्शकों से ऐसी मूवी का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि जिस थिएटर में यह पिक्चर लगे उसे फूंक दो।