मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से उठा पर्दा:ये स्मार्ट हाइब्रिड SUV खुद चार्ज होती है

# ## Technology

(www.arya-tv.com) मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से भारत में बुधवार को पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस कार की ग्लोबल अनविलिंग की है। यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है। कंपनी का दावा है कि ये SUV एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग 11 जुलाई से ही शुरू है। इस नई SUV ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपए में बुक किया जा सकता है।

इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। कंपनी ने इस मौके पर नेक्सावर्ज भी लॉन्च किया है। यह एक डिजिटल दुनिया होगी जहां ग्राहक कार डिटेल का एक्सपीरियंस लेकर बुकिंग कर सकेंगे।

कार की बैटरी खुद होती है चार्ज
नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2022 में लीथियम आयन बैटरी लगी है। इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है। इसमें लगी बैटरी खुद ही चार्ज होती है।

9.5 लाख रुपए हो सकती है कीमत
मारुति की ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी SUV होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी। इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था। ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपए (एक्स-शो रूम) हो सकती है। इसमें कंपनी वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि इस SUV को किसी भी मौसम और टेरेन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है।

कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
SUV में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS मौजूद हैं। इसके अलावा, डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स मौजूद हैं।