NEET PG 2021: ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों के लिए नीट पीजी रैंक और मेरिट जल्द होगी जारी, NBE ने घोषित किये रिजल्ट और स्कोर

# Education

(www.arya-tv.com) आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पीजी परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही, बोर्ड ने नीट पीजी 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड भी जारी कर दिये हैं, जिसे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, nbe.edu.in पर या natboard.edu.in पर दिये गये लिंक से या नीचे दिये गये लिंक से चेक कर सकते हैं। हालांकि, बोर्ड ने कहां है कि नीट पीजी 2021 रिजल्ट पूरी तरह से प्रोविजिनल है और उम्मीदवारों को परीक्षा बुलेटिन में दिये गये योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा।

इस लिंक से देखें नीट पीजी 2021 रिजल्ट

हालांकि, बोर्ड ने अखिल भारतीय कोटे की 50 फीसदी सीटों के लिए नीट पीजी रैंक और मेरिट पोजीशन अभी जारी नहीं की है, जिसे NBEMS ने नीट पीजी 2021 रिजल्ट की मंगलवार, 28 सितंबर 2021 को की गयी घोषणा के साथ जारी नोटिस के माध्यम से अलग से जारी किये जाने की घोषणा की है।

माना जा रहा है कि NBEMS आज, 29 सितंबर 2021 को ऑल इंडिया कोटे की 50 फीसदी सीटों के लिए नीट पीजी 2021 रैंक व मेरिट जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों को नीट पीजी 2021 रिजल्ट में सफल घोषित किया गया है, वे बोर्ड की वेबसाइट, natboard.edu.in पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से देख पाएंगे।

इसके साथ ही, NBEMS ने अपने नोटिस में कहा कि स्टेट कोटा सीटों के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट / कटेगरी के अनुसार मेरिट लिस्ट सम्बन्धित राज्यों / यूटी (संघ शासित क्षेत्रों) की सरकारों द्वारा अलग से जारी की जाएगी। राज्य अपने सम्बन्धित क्वालिफाईंग या इलिजिबिलिटी क्राटेरिया, लागू निर्देशों और अधिनियमों व आरक्षण नियमों के अनुसार नीट पीजी 2021 स्टेट कोटा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करेंगे।