UP में विधानसभा चुनाव की ‘VIP’ तैयारी:विकासशील इंसान पार्टी 165 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)विकासशील इंसान पार्टी (VIP) अब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयार कर रही है। पार्टी ने निषाद समाज को आरक्षण दिलाने का दावा करते हुए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है। साथ ही चुनाव से पहले यूपी के 12 जिलों में सभा का शेड्यूल जारी कर दिया है। मंगलवार को जारी शेड्यूल में पार्टी की तरफ से कहा जा रहा है कि वह बिना आरक्षण के 165 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।

राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी यूपी के विभिन्न जनपदों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुकेश सहनी हेलिकॉप्टर से दौरा करेंगे। VIP जिस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रही है, उसके बारे में बताया जाएगा।

किसी पार्टी से नहीं होगा गठबंधन

पार्टी का यूपी में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं है। सभा से मुख्य रूप से निषाद समाज को जागरूक किया जाएगा। पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी के साथ नहीं है। अकेले चुनाव लड़ेगी और लक्ष्य यही है कि निषाद समाज को आरक्षण मिले।

प्रवक्ता का कहना है कि ‘आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं’ इसी मुद्दे पर अडिग रहकर मुकेश सहनी आगामी 9 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पार्टी द्वारा आयोजित सभी चुनावी सभाओं में मौजूद रहेंगे।

कब-कहां होगी VIP की सभा

9 अक्टूबर — आगरा 10 अक्टूबर — सुल्तानपुर 17 अक्टूबर — आजमगढ़ 18 अक्टूबर — प्रयागराज 19 अक्टूबर — गाजीपुर 20 अक्टूबर — जौनपुर 23 अक्टूबर — मिर्जापुर 24 अक्टूबर — अयोध्या 25 अक्टूबर — बलिया 28 अक्टूबर — बनारस 30 अक्टूबर — मुजफ्फरनगर 31 अक्टूबर — गोरखपुर