नवनीत राणा ने अब पीएम मोदी व अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कहा-किस आधार पर उन्हें जेल भेजेंगे

# National

(www.arya-tv.com) अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। बता दें कि उन्होंने आरोप लगाया है कि सदन में सचिन वझे का मामला उठाने पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दी है। आरोप के अनुसार सावंत ने यह धमकी संसद में दी है। इसे लेकर नवनीत राणा ने मंगलवार को कहा कि वह सावंत से पूछना चाहती हैं कि किस आधार पर उन्हें जेल भेजा जाएगा?

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार जब नवनीत राणा से पूछा गया कि सावंत की धमकी को लेकर वह क्या करेंगी? इसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही स्पीकर और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी के सामने इस मुद्दे को उठाया है। अगर मुझे सदन पर समय मिलता है, तो मैं अरविंद सावंत से पूछूंगी कि वह किस आधार पर मुझे जेल भेजेंगे।’

क्या महिलाओं को शिवसेना से बॉडी लैंग्वेज की क्लास लेनी पड़ेगी?

नवनीत राणा ने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें यह कहते हुए सुना है कि जब मैं उद्धव ठाकरे के बारे में बात कर कर रही थी तो मेरी बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी। क्या उद्धव ठाकरे के बारे में बात करने से पहले महिलाओं को शिवसेना से बॉडी लैंग्वेज की क्लास लेनी पड़ेगी? क्या मुझे उद्धव ठाकरे के खिलाफ बोलने के आधार पर जेल भेजा जाएगा?’

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं- नवनीत राणा

नवनीत राणा ने आगे कहा कि मुझे कई लोगों ने फोन पर कई बार धमकी दी है। उन्हें एसिड अटैक की भी धमकी मिली है। यदि शिवसेना इस तरह से एक निर्वाचित सांसद से पेश आ सकती है, तो वह कल्पना की जा सकती है कि वे आम महिला के साथ कैसा व्यवहार करेंगे। मैं आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं।’

सख्त पुलिस कार्रवाई हो

राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि सावंत ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।’ उन्होंने कहा कि अरविंद सावंत ने उनके खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वह उनका और पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। वह उनके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई चाहती हैं।