रूस-यूक्रेन जंग पर नाटो चीफ का बड़ा बयान, स्टॉल्टेनबर्ग बोले- जवाबी कार्रवाई में भारी पड़ रहा यूक्रेन

International

(www.arya-tv.com) यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपनी बहुप्रतिक्षित जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। अब नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग ने अपने एक बयान में कहा है कि जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन रूस पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो, यूक्रेन को अपनी मदद भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। स्टॉल्टेनबर्ग ने अमेरिका के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात भी की।

राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करने अमेरिका पहुंचे स्टॉल्टेनबर्ग ने कहा कि ‘हम जो यूक्रेन को मदद दे रहे हैं, वह अब युद्ध के मैदान में अंतर पैदा कर रही है। जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन, रूस के खिलाफ बढ़त बना रहा है। हालांकि अभी यह शुरुआत है लेकिन जल्द ही यूक्रेन ज्यादा जमीन को आजाद करा पाएगा और बातचीत की मेज पर जब रूस और यूक्रेन बैठेंगे तो यूक्रेन की स्थिति मजबूत रहेगी।’

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी जापोरिज्जिया मोर्चे पर अनुभवी रूसी टॉप जनरल की मौत हो गई है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के मिसाइल हमले के परिणामस्वरूप रूस की 35वीं संयुक्त शस्त्र सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल सर्गेई गोर्याचेव की मौत हो गई है। हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। यूक्रेन के हमले में कई शीर्ष जनरल मारे जा चुके हैं।

स्टॉल्टेनबर्ग का अमेरिका दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब नाटो के जनरल सेक्रेटरी का उनका कार्यकाल इस साल सितंबर में समाप्त हो रहा है। स्टॉल्टेनबर्ग बीते नौ सालों से इस पद पर हैं और ऐसी चर्चा है कि उनका कार्यकाल आगे भी बढ़ाया जा सकता है। जुलाई के मध्य में लिथुआनिया में नाटो सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें स्टॉल्टेनबर्ग के कार्यकाल, यूक्रेन युद्ध और नाटो की एकजुटता को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं।