नितिन गडकरी को महबूबा मुफ्ती ने लिखी चिट्ठी, बोला- टनल का काम शुरू नहीं हुआ

National

(www.arya-tv.com) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें महबूबा ने गडकरी से घाटी में तीन टनल बनाने को लेकर हुई बातचीत का जिक्र किया। महबूबा ने इस चिट्ठी में गडकरी को लिखा है कि जब वो जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री थीं, तब उनसे घाटी में अलग-अलग टनल बनाने को लेकर बातचीत हुई थी। जिस पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है।

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, नितिन गडकरी जी को मुगल रोड टनल का निर्माण शुरू करने के लिए कहा था, जिसका आश्वासन उन्होंने 2017 में मेरे मुख्यमंत्री रहने के दौरान दिया था। मुगल रोड का निर्माण घाटी को जम्मू में पीर पांचाल से जोड़ने वाले ऑल वेदर रोड लिंक के रूप में हो सकता है।

महबूबा मुफ्ती ने गडकरी को लिखी अपनी चिट्ठी में लिखा कि ये दुर्भाग्य है कि कश्मीर पूरे देश से कट जाता है। ये सभी जानते हैं कि कश्मीर को बाकी हिस्से से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे खराब मौसम और लैंडस्लाइड के चलते ज्यादातर बंद ही रहता है।

आपके कार्यकाल के दौरान सड़कों का नेटवर्क तेजी से बढ़ा है और कनेक्टिविटी आसान हुई है, लेकिन आज तक जम्मू-कश्मीर की सड़कें और कनेक्टिविटी में कोई बदलाव नहीं आया है। जिसका नतीजा है कि लोगों को आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है। किसानों को ट्रांसपोर्ट में दिक्कत आती है और भारी नुकसान झेलना पड़ता है।

मुफ्ती ने गडकरी से कहा है कि सड़क का रास्ता खुलने से लोगों को तो फायदा होगा ही, इसके साथ ही रणनीतिक तौर पर भी मजबूती मिलेगी। नेशनल हाईवे के अलावा मुगल रोड पर बनाई गई टनल से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। महबूबा ने गडकरी से कहा कि जल्द इस मामले में ध्यान देने और सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट पर काम शुरू की जरूरत है।