केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नाराज:पंजाब में कांग्रेस की तरफ से यह घटना प्रायोजित

# ## National

(www.arya-tv.com)पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द होने के बाद केंद्र सरकार और पंजाब की कांग्रेस सरकार में तनातनी बढ़ती जा रही है। PM मोदी की रैली रद्द करने की वजह सुरक्षा में चूक बताई गई मगर पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने दोटूक शब्दों में किसी भी तरह की चूक से इनकार कर दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई

उधर इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई है। शाह ने कहा कि गृह मंत्रालय ने पंजाब में PM की सिक्योरिटी में चूक को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। PM के विजिट के दौरान सुरक्षा में ऐसी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस मामले में जवाबदेही तय की जाएगी।

शाह यहीं नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पंजाब में कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित यह घटना इस बात का ट्रेलर है कि वह कैसे सोचती और काम करती है। लगातार लोगों की तरफ से रिजेक्ट किए जाने के बाद कांग्रेस पागलपन के रास्ते पर खड़ी हो गई है। कांग्रेस नेताओं को पूरे देश से अपने किए पर माफी मांगनी चाहिए।

 काफिला सड़क मार्ग के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना हुआ

PM नरेंद्र मोदी बठिंडा के भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे। पहले उन्हें यहां से हेलिकॉप्टर के जरिये फिरोजपुर जाना था मगर मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर का उड़ान भर पाना संभव नहीं था। ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के अधिकारियों ने पंजाब पुलिस से चर्चा की और पुलिस की सलाह के अनुसार PM का काफिला सड़क मार्ग के रास्ते फिरोजपुर के लिए रवाना हुआ।

फिरोजपुर जिले में मुदकी के पास सड़क पर प्रदर्शनकारियों के बैठे होने की सूचना के बाद प्रधानमंत्री का काफिला 10 किलोमीटर पहले रुक गया और लगभग 20 मिनट इंतजार करने के बाद प्रधानमंत्री रैली में जाने का प्रोग्राम रद्द करते हुए वहीं से वापस बठिंडा के लिए रवाना हो गए।

अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान और पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर गठित कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ ने PM की सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए। जाखड़ ने कहा कि फिरोजपुर में आज जो हुआ, वह स्वीकार करने योग्य नहीं है। यह पंजाबियत के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के लिए फिरोजपुर में भाजपा की राजनीतिक रैली तक पहुंचने का सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित किया जाना चाहिए था। लोकतंत्र इस तरह काम नहीं करता।

नड्डा ने बताई बहुत ही चौंकाने वाली वजह

पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब भाजपा के तमाम नेता पहुंच चुके थे। आखिरी क्षणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम रद्द होने पर शुरू में कहा गया कि खराब मौसम या कोरोना की वजह से रैली रद्द की गई। हालांकि बाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक के बाद एक, कई ट्वीट कर इसकी जो वजह बताई, वह बहुत ही चौंकाने वाली रही।

रैली रद्द करने के लिए ओच्छे हथकंडे अपनाए

नड्‌डा के अनुसार,पीएम का काफिला जब नेशनल हाईवे पर फंसा तो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फोन पर बात करने या इस समस्या का समाधान करने से ही इनकार कर दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने पीएम की रैली रद्द करने के लिए ओच्छे हथकंडे अपनाए। कांग्रेस को यह भी याद नहीं रहा कि रैली से पहले पीएम को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के अलावा कई विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और नींव पत्थर भी रखना था।

नड्‌डा ने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी है और उसके नेताओं के मन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे चिंताजनक बात ये रही कि प्रधानमंत्री के बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने कहा कि पीएम का रूट साफ है जबकि हाईवे पर प्रदर्शनकारी बैठे हुए थे।