मिर्जापुर में शेविंग कराने जा रहे एक युवक हुआ किडनेप,जानिए क्या हैं पुरा मामला

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) मीरजापुर से पांच दिन पहले अपहृत युवा किसान गुरुवार सुबह एत्मादपुर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस से मुक्त हो गया। पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने जो कहानी बताई, उस पर अभी पुलिस और स्वजन यकीन नहीं कर रहे हैं। किसान द्वारा दी गई जानकारी की पुलिस पुष्टि कर रही है। उधर, स्वजन उसे लेने के लिए मिर्जापुर से रवाना हो गए हैं।

मीरजापुर में राजा का ताल निवासी 30 वर्षीय मनीष जोनपुर में लीज पर खेती करते हैं। मनीष ने पुलिस को बताया है कि एक जनवरी को वह घर से शेविंग कराने राजा का ताल में ही गए थे। शेविंग कराने के बाद घर लौटते समय उन्हें रास्ते में स्कार्पियो सवारों ने रास्ता पूछने के बहाने रोका। इसके बाद उन्हें गाड़ी में डालकर ले गए।

चार दिन तक उन्हें बदमाश प्रयागराज में घुमाते रहे। बुधवार को वे उन्हें लेकर आगरा की ओर आ गए। गुरुवार सुबह पांच बजे स्कार्पियाे सवार बदमाश एत्मादपुर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए। यहां चौगान गांव के पास गाड़ी रोककर बदमाश लघुशंका के लिए चले गए। तभी मनीष को गाड़ी से निकलने का मौका मिल गया। वे गाड़ी से बाहर निकल गए। तभी राहगीर को रोककर उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने यही कहानी बताई।

एसओ एत्मादपुर अरुण बालियान ने बताया कि मनीष द्वारा दी गई जानकारी के बाद रूट के सभी टोल प्लाजा से आगरा की ओर आई स्कार्पियो के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए। वहां से नंबर मिलने के बाद उनके मालिकों से संपर्क किया गया। मगर, अभी तक संदिग्ध स्कार्पियो के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

स्कार्पियो सवारों ने पांच दिन में फिरौती की मांग भी नहीं की। ऐसे में अपहरण की घटना संदिग्ध लग रही है। उधर, मनीष के स्वजन ने बताया है कि मनीष पर कई लोगों के रुपये बकाया हैं। पुलिस से उन्होंने कहा है कि उसे रोककर रखें। मनीष के भाई व अन्य स्वजन यहां आ रहे हैं।