इसलिए नहीं लगता है एके राव को डर, सब कुछ छोड़ दिया है पंकज भूषण पर

## Lucknow UP

(किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की जानकारी अगर आपके पास है तो 7007096037 पर संपर्क करें। आपका नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा)

Suyash Mishra
Suyash Mishra

लखनऊ में स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी संभाल रहे एके राव को किसी से डर नहीं लगता। भले ही ओडीएफ डबल प्लस की नींव भ्रष्टाचार पर रखी गई हो पर राव साहब आज भी 56 इंची छाती दिखा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो एके राव का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी उन्हेें कुछ महीने पहले ही मिली है। ​इससे पहले पंकज भूषण के पास यह जिम्मेदारी थी।

अगर उस दौरान कोई भ्रष्टाचार हुआ होगा तो इसके लिए पंकज भूषण से पूछताछ होगी। राव साहब का मानना है कि इस जिम्मेदारी को संभालते हुए उन्हें अभी 6 महीने हुए हैं और इस दौरान कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करने का दम भर रहे हैं।

नगर निगम की इस जोड़ी पर कब होगा एक्शन, क्या आएंगे जांच के दायरे में

बहरहाल इस मामले में पूर्व प्रभारी पंकज भूषण से बातचीत नहीं हो पाई है। जल्द ही उनका पक्ष जानने की कोशिश होगी। लेकिन मामला साफ है कि राव साहब ने अपना पल्ला झाड़ लिया। इससे साफ है कि कहीं न कहीं उन पर दबाव बन रहा है।

चुंबक की तरह 10 साल से चिपके हैं कुर्सी पर, है दम तो हटाओ!

यह समय और जांच बताएगी कि कौन कितना संलिप्त है।

पार्ट—1 क्या क्यूसीआई को गुमराह किया गया, ओडीएफ डबल प्लस का भंडाफोड़

 
http://arya-tv.com/quality-council-of-india-nagar-nigam-lucknow/ 

पार्ट— 2 क्या क्यूसीआई को गुमराह किया गया, ओडीएफ डबल प्लस का भंडाफोड़

http://arya-tv.com/ak-rao-lucknow-nagar-nigam-scam/ 

पार्ट—3 चुंबक की तरह 10 साल से चिपके हैं कुर्सी पर, है दम तो हटाओ!

http://arya-tv.com/corruption-in-pm-modi-sbm-yojna-in-lucknow-nagar-nigam/ 

पार्ट—4 SBM का बंटाधारः ODF डबल प्लस में 14 करोड़ तक का हो सकता है घोटाला!

 
http://arya-tv.com/ak-rao-nagar-nigam-lucknow/ 

पार्ट—5 लखनऊ में SBM का बंटाधारः हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे

 
http://arya-tv.com/cm-yogi-challenge-corrupt-officers-uttar-pradesh/ 

पार्ट— 6 CM योगी को खुली चुनौती दे रहे हैं ये अफसर, पूर्व की तरह रामराज्य में भी करेंगे भ्रष्टाचार!

 
 
 https://www.youtube.com/watch?v=teShStmM-O8&feature=youtu.be

पार्ट—7  Video लखनऊ नगर निगमः ओडीएफ डबल प्लस का भंडाफोड़