(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया का युवाओं में काफी क्रेज है। लोग टिकटॉक, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और बाकी के प्लैटफॉर्म के बीच बंटे हुए हैं। टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी के ‘एसिड अटैक’ को बढ़ावा देने वाले वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जंग छिड़ गई है। टिकटॉक की रेटिंग में भी गिरावट देखने को मिली है। इस ऐप के इस्टेमाल पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रोक लगाने की मांग की है। और अब मुकेश खन्ना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है। मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस ऐप के यूजर्स को लताड़ते नजर आ रहे हैं।
मुकेश खन्ना कहते हैं कि इस ऐप पर समय बिताने के अलावा हमारी जिंदगी में बहुत कुछ है करने के लिए। मैं खुश हूं कि चाइना का यह वायरस (यानी की यह ऐप) हमारे देश से बाहर निकल रहा है और इसकी रेटिंग 4.5 से 1.3 रह गई है। मैं खुश हूं कि लोग इस ऐप से अपने अकाउंट डिलीट कर रहे हैं। युवाओं को नष्ट होने से बचाने के लिए इस कैंपेन से जुड़िए।