पारख महासंघ के नेतृत्व में लखनऊ में शानदार स्मारक का होगा निर्माण : कौशल किशोर

Lucknow

लखनऊ। पारख महासंघ की वर्चुअल बैठक शनिवार को संपन्न‍ हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोहनलालगंज लोकसभा के सांसद माननीय कौशल किशोर ने की। इस बैठक में पारख महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बाराबंकी लोकसभा के सांसद माननीय उपेन्द्र सिंह रावत मौजूद रहे।

सांसद कौशल किशोर ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश पूरी तरह से सुरक्षित है कुछ देश विरोधी तत्व दुष्प्रचार कर रहे हैं, हमें किसी के बहकावे में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि हमें अब पूर्णरूप से आत्मानिर्भर बनना होगा, इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता का आवाहन किया है। चीन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हमें चीन में बनी हुई वस्तुओं का पूरी तरह से बहिष्कार करना है।

सांसद कौशल किशोर ने कहा कि पारख महासंघ के नेतृत्व में लखनऊ में एक शानदार स्मारक का निर्माण प्राथमिकता पर किया जायेगा जिसमें वीरांगना ऊदादेवी पासी की 100 फिट ऊंची लौह प्रतिमा एवं झलकारीबाई, अवंतीबाई लोधी, रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई व बेगम हजरतमहल आदि वीरांगनाओं की प्रतिमाएं लगाई जायेंगी।

इस बैठक को संबोधित करते हुए पारख महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व करोना महामारी से लड़ रहा है हमें हर तरह से सतर्क रहना होगा, किसी भी तरह की लापरवाही हमें मौत के मुंह में धकेल सकती हैं इसलिए सावधान रहें दूसरो को भी सावधान करें, सावधानी में ही बचाव है।

इस बैठक को होस्ट अधिवक्ता सुशील रावत व के के रघुवंशी व संचालन जितेंद्र कुमार ने किया। बैठक में पारख महासंघ लखनऊ के जिला अध्यक्ष अमरीश रावत, बाराबंकी के जिला अध्यक्ष सुशील रावत, उन्नाव से मुनी‍द्र वर्मा, सीतापुर से रामकरन रावत, प्रयागराज से बच्चा पासी आदि के साथ सैकड़ो लोग देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े।