बांग्ला बाजार रोड सेक्टर जे रुद्रांश एवं देव गंगा परिवार के द्वारा भव्य संगीत मय सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने सुंदरकांड के पाठ में सम्मिलित होकर पाठ का रसास्वादन किया इस अवसर पर मनीष सिंह, अखिलेश रघुवंशी,हंसराज रावत, अंशुमान दुबे ,रोहित सैनी,पंकज त्रिपाठी,अभिषेक पांडे, शिखर त्रिवेदी, रीना तिवारी, सिविता गोयल और बृजेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।