मुनमुन दत्ता ने दिखाया ‘तारक मेहता’ के सेट के पीछे का हाल, चालू पांडे की हरकत हुई कैमरे में कैद

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सिटकॉम शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से विवादों में छाया हुआ था। इस शो के एक्टर्स ने लगातार प्रोड्यूसर असित मोदी पर गम्भीर इल्जाम लगाए थे। इस वजह से चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही थी। अब एक बार फिर ये खबरों में है। वजह इसका एक वीडियो। बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने शो का एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद फैन्स मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं।

‘तारक मेहका का उल्टा चश्मा’ को 15 साल हो गए हैं। इस शो ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और अभी-भी कर रहा है। वो बात अलग है कि इस शो को कई छोड़कर भी जा चुके हैं। लेकिन सबका रिप्लेसमेंट असित मोदी ले भी आए हैं। हालांकि दयाबेन की जगह अभी-भी खाली है। आए दिन उससे जुड़ी खबरें आती रहती हैं लेकिन कुछ प्रॉपर कंफर्मेशन नहीं आ रहा है। खैर। इन सब उठा-पटक के बीच मुनमुन दत्ता ने एक क्यूट-सा वीडियो शेयर किया है, जो कि उनकी नाइट शिफ्ट के दौरान का है।

TMKOC का बीटीएस वीडियो

वीडियो में मुनमुन दत्ता फैन्स को शो के पीछे की झलकियां दिखा रही हैं। वह कैसे सब्र के साथ अपने शूट का इंतजार कर रही हैं और गोकुलधाम सोसाइटी में पूरा सेटअप तैयार किया जा रहा है। इसमें ही शो के इंस्पेक्टर चालू पांडे भी फन मूड में दिखाई दे रहे हैं वह हाथ में बंदूक लिए डरा रहे हैं। इसके अलावा, क्रू मेंबर्स भी आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। वहीं, पूरे सेट पर तामझाम भी फैला नजर आ रहा है।

लोगों का आया रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन्स दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘चालू पांडे को तुम लोग केस भी सॉल्व करने दो यार।’ एक ने कहा, ‘हम और ऐसे ही बीटीएस वीडियो देखना पसंद करेंगे।’ एक ने कहा, ‘मैं तो चाहता हूं कि ये गोकुलधाम सोसाइटी काश असल में होती, जहां सब एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।’ एक ने तो ये भी कहा, ‘पांडे जी तो कह रहे होंगे कि आज फिर से प्रॉबलम गोकुलधाम वाले ने सॉल्व कर दी।’