आज पेश किया जायेगा नगर निगम का बजट, ये लिए जायेगें निर्णय

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) एक अप्रैल से लागू हो रहे नए वित्त वर्ष को लेकर नगर निगम का बजट रविवार को महापौर की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी समिति के समक्ष पेश होगा। बजट में वार्ड विकास निधि का मुद्दा छाया रहेगा पार्षदों की आशंका है कि बजट में वार्ड विकास निधि को खत्म किया जाएगा।

अभी तक सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण पर 1.77 अरब का बजट रखा जाता था इस बार इस मद में एक अरब खर्च का प्रावधान किया गया है। जाहिर है की बजट कम होने से वार्ड विकास निधि पर इसका असर पड़ेगा। अभी तक वार्ड विकास निधि हर वार्ड में 1.15 करोड़ थी इसमें जीएसटी का खर्च नगर निगम अलग से उठाता था।

वार्ड विकास निधि से पार्षद अपनी मर्जी से अपने वार्ड में विकास करा पाते थे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ या फिर वार्ड विकास निधि कम की गई तो महापौर को अपनी पार्टी भाजपा और विपक्ष के पार्षदों का विरोध झेलना पड़ सकता है।

कार्यकारिणी समिति में शामिल सभी पार्षदों ने वार्ड विकास निधि कम करने या खत्म करने का विरोध करने का निर्णय लिया है। ऐसे में कल रविवार दोपहर 2:00 बजे से होने वाली कार्यकारिणी समिति की बैठक में हंगामे की आशंका जताई जा रही है पार्षद महापौर के विकास निधि का भी विरोध कर सकते हैं।

ये लिए जा सकते हैं निर्णय

सड़कों के निर्माण मद में 77 करोड़ की कटौती
ठेके की सफाई का बजट दो गुना, किसी नए कर और कर में वृद्धि का प्रस्ताव नहीं
नई सड़कों के निर्माण पर भी पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
बजट में किसी नए कर और कर में वृद्धि का प्रस्ताव नहीं है।
ठेके से होने वाली सफाई का बजट दो गुना कर दिया गया है।
अभी तक 70 करोड़ का बजट था, जिसे 1.40 अरब कर दिया गया है।
सार्वजनिक और नाला निर्माण पर पांच करोड़ -नालों की सफाई पर पांच करोड़
बाढ़ पंपों के संचालन पर चार करोड़
पेट्रोल और डीजल पर 45 करोड़
नए कूड़ाघरों के निर्माण पर दो करोड़
मूत्रालय और शौचालय के निर्माण पर दो करोड़
कूड़ा प्रबंधन पर 36 करोड़ रोड लाइट के नए कार्यों पर छह करोड़
रोड लाइटों की मरम्मत पर पचास लाख रुपये -अस्थाई मार्ग प्रकाश पर दो करोड़ रुपये
शहरी निर्धनों की बस्तियों के विकास पर दस लाख रुपये
श्मशान घाट और कब्रिस्तान की मरम्मत पर तीस लाख
इससे होगी आय
भवन कर से तीन अरब (पहले 4.10 अरब का प्रावधान किया गया था)
कुत्तों के लाइसेंस शुल्क से बीस लाख रुपये
विज्ञापन शुल्क सात करोड़ रुपये
पार्किंग ठेकों से 15 करोड़ रुपये
यूजर चार्ज 36 करोड़

सुंदरीकरण शुल्क चार करोड़ रुपये कोई नई योजना नहीं मिलेगी बजट में किसी नई योजना का जिक्र नहीं है

योजना
नए कल्याण मंडप का निर्माण, नए विद्युत शवदाह बनाना, वेंडिंग जोन में नागरिक सुविधाएं प्रदान करना, अमीनाबाद इंटर कॉलेज व अन्य में स्मार्ट क्लासेज चलाना, मिनी स्पोर्ट्स कांपलेक्स का निर्माण, अटल स्मृति उपवन शामिल हैं।