नगर आयुक्त ने वसूली एवं कर निर्धारण की समीक्षा बैठक की

Lucknow

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जोन 3 कार्यालय कपूरथला में समस्त लिपिक, करनिरीक्षक एक एवं दो, कर अधीक्षक जोनल अधिकारी अमरजीत, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के साथ वसूली एवं कर निर्धारण की समीक्षा बैठक की गयी।
जिसमें जोन तीन की मांग पूरे वित्तीय वर्ष में मात्र रू 4,61,83, 212 होने के कारण नाराजगी व्यक्त की, जोन तीन में कदम रसूल, लाला लाजपत राय, महा कवि जयशंकर प्रसाद, महानगर एवं मनकामेश्वर वार्ड में मांग गत् वर्ष की तुलना में कम थी अन्य सभी वार्डों में वृद्धि थी। इस पर नगर आयुक्त ने मधुरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार को चेतावनी तथा आजाद अहमद को अनुपस्थित रहने एवं मांग गत् वर्ष की तुलना में नकारात्मक होने के कारण एडवर्स एंट्री दी गई। नगर आयुक्त महोदय ने सख्त निर्देश दिया कि 31 मार्च तक कोई भी भवन परिवर्तन एवं परिवर्धन, कर निर्धारण से छूटा ना रहे। अनावासीय भवनों का शत प्रतिशत वसूली 15 जनवरी तक करनी होगी। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिया गया कि जिस भी कर निरीक्षक की 10 भावनों एवं रुपए 50000 प्रति वार्ड वसूली एवं 10 नए कर निर्धारण से कम रहा उनकी भौतिक रूप से बैठक रात 9 बजे एसबीएम हाल में होगी। जो कर निरीक्षक, कर अधीक्षक अच्छा कार्य करेंगे उसको पुरस्कृत किया जाएगा। जो लापरवाही करेगा उसको यहां से कार्य मुक्त कर दिया जाएगा। मौके पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह उपस्थित रहे।