ABVP का अवध प्रांत का 64वाँ प्रांत अधिवेशन सीतापुर जिले में आयोजित

Lucknow

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का 64वाँ प्रांत अधिवेशन सीतापुर जिले के सीतापुर शिक्षण स्थान में 28, 29, 30, 31 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा। महानगर मंत्री शाश्वत सांकृत ने बताया कि प्रांत अधिवेशन में शामिल होने के लिए लखनऊ महानगर के कार्यकर्ता 28 दिसंबर को प्रातः सीतापुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे, उन्होंने बताया कि लखनऊ महानगर से 265 कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल होंगे। महानगर सहमंत्री सरिता पांडेय ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश के राजनैतिक परिदृश्य, छात्रहितों, शिक्षा एवं सामाजिक मुद्दों से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा कर पारित किए जाएंगे साथ ही प्रांत की सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी की घोषणा भी प्रांत अधिवेशन में होगी।