निलंबित डिप्टी एसपी हिरासत में:रेप के मामले में सांसद अतुल राय को दी थी क्लीन चिट

# ## UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)घोसी के बसपा सांसद अतुल राय को रेप के मामले में क्लीन चिट देने वाले निलंबित डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल को बाराबंकी में हैदरगढ़ स्थित बारा टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने हिरासत में लिया है। अमरेश को क्राइम ब्रांच की टीम वाराणसी लेकर आई है। उनसे गुप्त स्थान पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

दिसंबर 2020 से निलंबित चल रहे हैं डिप्टी एसपी

मूल रूप से बलिया जिले की रहने वाली युवती वाराणसी में यूपी कॉलेज की छात्रा थी। 1 मई 2019 को युवती ने वाराणसी के लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ रेप सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। 22 जून 2019 को अतुल राय ने वाराणसी की अदालत में समर्पण कर दिया था। इसी प्रकरण में अतुल राय के पिता भरत सिंह की शिकायत के आधार पर तत्कालीन भेलूपुर सीओ रहे अमरेश सिंह बघेल ने जांच की थी। अमरेश ने अतुल को क्लीन चिट देकर रेप के केस की फिर से विवेचना की संस्तुति की थी। इस प्रकरण में प्रदेश सरकार ने अमरेश को 30 दिसंबर 2020 को निलंबित करके उनके खिलाफ प्रयागराज के आईजी रेंज को विभागीय जांच सौंपी थी।

कोर्ट में गवाही देने के बाद अफसर हुए नाराज

पुलिस के अनुसार निलंबित होने के बावजूद अमरेश ने प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में अतुल राय के पक्ष में हाल ही में गवाही दी थी। इसके बाद से प्रदेश के पुलिस महकमे के आला अफसर अमरेश से काफी नाराज थे। आला अफसरों के निर्देश पर वाराणसी की क्राइम ब्रांच को अमरेश की धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया। बुधवार की देर रात सर्विलांस की मदद से अमरेश की लोकेशन बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ स्थित बारा टोल प्लाजा के समीप मिली। इसके बाद घेरेबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया और वाराणसी लाया गया।

पीड़िता और गवाह के आत्मदाह के बाद सरकार हुई सख्त

रेप पीड़िता और उसके गवाह सत्यम प्रकाश राय ने बीती 16 अगस्त को दिल्ली में फेसबुक लाइव कर खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा लिया था। दोनों का आरोप था कि वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर, निलंबित डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय व उसके बेटे और कुछ जजों की अतुल राय से मिलीभगत के कारण उन्हें न्याय मिल पाना संभव नहीं प्रतीत हो रहा है। उल्टे उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है। न्याय न मिलने की आस में दोनों जान दे रहे हैं। आत्मदाह के बाद उपचार के दौरान 21 अगस्त को सत्यम प्रकाश की मौत हो गई थी। वहीं, पीड़िता की 24 अगस्त को मौत हो गई थी।

अब तक क्या हुई कार्रवाई जानें 5 प्वाइंट्स में

  • 16 अगस्त को प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के 2 अधिकारियों को प्रकरण की जांच सौंपी।
  • 16 अगस्त को एसएसपी वाराणसी रहे आईपीएस अमित पाठक को गाजियाबाद पुलिस कप्तान के पद से हटाकर डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया।
  • 17 अगस्त को तत्कालीन इंस्पेक्टर कैंट राकेश कुमार सिंह और दरोगा गिरजा शंकर यादव को निलंबित कर दिया गया।
  • 27 अगस्त को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
  • एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई। एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया।