कैबिनेट कमेटी की बैठक लिए फैसले, ECGC को मिलेगा 4,400 करोड़ इजाफा

# ## Business

(www.arya-tv.com) कैबिनेट कमेटी की आज हुई मीटिंग में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। सरकार एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) को अगले पांच साल में 4,400 करोड़ रुपए की पूंजी देगी।

59 लाख नए रोजगार पैदा हो सकेंगे
सरकार का कहना है कि ECGC को पूंजी दिए जाने से निर्यातकों और उनको फाइनेंस देने वाले बैंकों को बहुत सपोर्ट मिलेगा। इससे 59 लाख नए रोजगार पैदा होंगे, जिनमें से 2.6 लाख रोजगार के मौके फॉर्मल सेक्टर में बनेंगे।

अगले वित्त वर्ष में होगी ECGC की लिस्टिंग
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि ECGC को स्टॉक मार्केट में लिस्ट भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका तुरंत प्रोसेस शुरू किया जाएगा और अगले वित्त वर्ष में लिस्ट होने की संभावना है।

‘मिडडे मील’ की जगह लेगी ‘पीएम पोषण’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक में अगले पांच साल के लिए पीएम पोषण स्कीम शुरू करने का फैसला हुआ। इस स्कीम के तहत 11.2 लाख से ज्यादा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दिन का खाना मुफ्त मिलेगा।

पांच साल में 1.31 लाख करोड़ खर्च होंगे
यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम पोषण पर सरकार ने पांच साल में 1.31 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है। यह स्कीम देशभर में अभी चल रही मिडडे मील स्कीम की जगह लेगी। केंद्र सरकार इस स्कीम को राज्यों की मदद से चलाएगी।

21 सितंबर तक $185 अरब का निर्यात
गोयल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस से बातचीत में यह भी कहा कि इस वित्त वर्ष में 21 सितंबर तक कुल 185 अरब डॉलर का निर्यात हुआ है। उन्होंने कहा कि यह इस दौरान किसी भी साल में हुआ सर्वाधिक निर्यात है।

ECGC के NEIA ट्रस्ट को 1,650 करोड़
गोयल ने यह भी बताया कि ECGC के नेशनल एक्सपोर्ट इंश्योरेंस एकाउंट (NEIA) स्कीम को जारी रखने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने NEIA ट्रस्ट को अगले पांच साल में 1,650 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। इससे 33,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट दिया जा सकेगा।

ECGC का NEIA ट्रस्ट विदेश में एग्जिक्यूट कराए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के तहत सिविल कंस्ट्रक्शन, टर्नकी प्रोजेक्ट, इक्विपमेंट और सर्विस की सप्लाई के लिए इंश्यारेंस देता है।