राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज , तेलंगाना चुनाव से पहले बदली केसीआर की रणनीति

National

(www.arya-tv.com) तेलंगाना सीएम केसीआर का रुख चुनावों से पहले बदला सा नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव कांग्रेस को निशाना बनाते हुए और भाजपा पर चुप रहने की नई रणनीति के साथ दिख रहे हैं। साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सीएम केसीआर की इस राजनीति ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि यह तो केसीआर की पुरानी आदत है, क्योंकि बीजेपी के साथ तो केसीआर का गुप्त समझौता चला आ रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद अली शब्बीर ने आईएएनएस से कहा, ‘कर्नाटक चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद, भाजपा और बीआरएस ने खुद को एक कदम पीछे खींच लिया है। केसीआर अब कांग्रेस को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखते हैं, जो उन्हें हरा सकती है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य नहीं है कि केसीआर बीजेपी की खिलाफत छोड़ हमलों के लिए कांग्रेस पार्टी को निशाना बना रहे हैं।

बीते एक सप्ताह में निर्मल, नागरकुर्नूल और गडवाल में हुई जनसभाओं में केसीआर ने कांग्रेस पर तो खूब हमला किया, लेकिन भाजपा की आलोचना करने से परहेज करते दिखे। कांग्रेस नेता शब्बीर ने कहा, ‘यह और कुछ नहीं बल्कि बीआरएस और बीजेपी के बीच समझौते का हिस्सा है। बीजेपी सीबीआई, ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने की धमकी देकर लगभग हर राज्य में एक ही रणनीति का इस्तेमाल कर रही है।

सीबीआई और ईडी ने हाल ही में दिल्ली शराब नीति मामले में केसीआर की बेटी पूर्व सांसद और अब राज्य विधायक के. कविता से पूछताछ की थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने इसी प्रकार की रणनीति आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी पर भी अपनाई, जिनके के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले सीबीआई में लंबित हैं। शब्बीर ने कहा, ‘भाजपा कांग्रेस के खिलाफ छोटे दलों का इस्तेमाल करती रही है, इसमें कोई नई बात नहीं है।