प्रयागराज में करंट लगने से मां बेटे की मौत और दो भाई झुलसे, अस्पताल में कराया गया भर्री

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। सोरांव थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर में बिजली करंट से दो की मौत हो गई जबकि दो भाई झुलसे हैं। शार्ट सर्किट को ठीक करने के दौरान बिजली के मीटर में उतरे करंट की जद में एक युवक, उसकी मां और भाई आ गए। परिवार के अन्‍य सदस्‍यों और ग्रामीणों ने किसी प्रकार उन्‍हें करंट से अलग किया। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि दो भाई झुलस गए। उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

एसडीएम से मुआवजा की मांग पर अड़े स्‍वजन, 11 लाख रुपये व भूमि देने की मांग
हादसे के बाद एसडीएम सोरांव भी मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग की। घरवालों ने एसडीएम से एक बीघे जमीन और 11 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। एसडीएम के समझाने पर भी वह अपनी मांग पर अड़े रहे। मृतक ननकू राम की दो बेटी पांच वर्षीय आराध्या और तीन वर्षीय अंशु हैं। उसकी पत्नी किरण देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते हैं कि किरण को सात माह का गर्भ है।

सोरांव के उदयचंदपुर गांव में हादसा
शनिवार की सुबह सोरांव के उदयचंदपुर गांव निवासी 35 वर्षीय ननकू राम के घर में लगे बिजली के मीटर में करंट आ गया। जानकारी होने पर वह फाल्‍ट ठीक करने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख सुनकर उसकी 65 वर्षीय मां चमोली देवी पहुंची। उसे बचाने बचाने के प्रयास में वह भी करंट की जद में आ गई। तब तक ननकू राम का 33 वर्षीय छोटा भाई लवलेश और ललेश भी वहां पहुंचे तो नजारा देखकर हतप्रभ हो गए। आनन-फानन में वे मां और भाई को बचाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गए।

झुलसा एक भाई अस्‍पताल में भर्ती
तब तक हो-हल्‍ला मचने पर परिवार के अन्‍य लोग व ग्रामीण पहुंचे। तत्‍काल लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद की और करंट की जद से चारों को अलग किया। हालांकि तब तक मौके पर ही ननकू राम व चमेला देवी की मौत हो चुकी थी। वहीं करंट से झुलसे लवलेश व ललेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के साथ बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे
सूचना पर वहां पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे बीडीसी धीरू कुमार ने परिजनों को ढांढस बंधाया और अधिकारियों व ब्लाक पमुख को घटना की सूचना दी। स्वजन ने बातचीत के दौरान बताया की बिजली की शार्ट सर्किट के बाद ही मीटर में करंट आया था। उसे ठीक करने के लिए जब ननकू गया तो उसे या नहीं पता था कि मीटर में करंट उतर आया है। इससे वह करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। रोते बिलखते स्वजन को ग्रामीण सांत्वना देने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों में भी गमगीन माहौल है।