लखनऊ-कानपुर हाइवे पर कोहरे के कारण दो बसों की आपस में हुई टक्कर, 12 से ज्यादा यात्री घायल

Kanpur Zone

उन्नाव (www.arya-tv.com) लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बुधवार की सुबह कोहरे का कहर बना रहा। कोहरे में रोडवेज बस में निजी बस पीछे से टकरा गई। हादसे में निजी बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोरखपुर से इंदौर जा रही निजी बस में सौ से ज्यादा यात्री सवार थे। उन्नाव की अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव के सामने हाईवे पर रोडवेज बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। कोहरे के चलते निजी बस चालक आगे बस को देख नहीं सका और पीछे से निजी बस टकरा गई। जाेरदार भिड़ंत के बाद दोनों ही बसाें में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास की भीड़ एकत्र हो गई और हाईवे पर वाहन रुक गए। आनन फानन बस से यात्रियों काे नीचे उतारा गया। इस बीच सूचना पर पुलिस पहुंच गई।

हादसे में निजी बस का चालक कन्हैया और परिचालक रोहित निवासी देवासी मध्यप्रदेश जख्मी हो गए। वहीं बस में सवार रसूल निवासी कुशीनगर, मुकेश निवासी गोरखपुर, पंकज निवासी कुशीनगर, वीरेंद्र निवासी गोरखपुर, रामदयाल निवासी गोरखपुर, अर्जुन निवासी कुशीनगर, राजकुमार निवासी गोरखपुर, मुकेश निवासी गोरखपुर, पंकज निवासी कुशीनगर, वीरेंद्र निवासी गोरखपुर को भी मामूली चोटें आईं। हादस के बाद रोडवेज बस लेकर चालक मौके से फरार हो गया। मामूली रूप से घायल यात्री प्राथमिक उपचार के बाद गंत्वय के लिए रवाना हो गए।