गरीबों का सहारा बन रहे ‘मोहन’, ठंड से ठिठुरते लोगों का सर्द रात में जान रहे हाल

# ## National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव अपने लिए निर्णय और अपने काम को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। शपथ लेने के साथ ही तेज लाउडस्पीकर बैन हो या खुले में मीट बेचने को बंद करना हो निर्णय ले रहे हैं।

इसके साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था के हाल जानने के लिए दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल बांटकर मदद को लेकर भी मोहन यादव सुर्खियों में है। ठंड में ठिठुरते लोगों की मदद करने की देखें तस्वीरें।

कैंसर हॉस्पिटल में पहुंचे डॉ मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में मेडिकल फेसिलिटी की जानकारी लेने के लिए अचानक दौरे कर रहे हैं। बुधवार की रात में करीब 11: 30 बजे वे जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल के स्लीपिंग एरिया में पहुंचे और यहां रह रहे निर्धन वर्ग के लोगों से मुलाकात की।

रोगियों और उनके परिजन से भेंट की

मुख्यमंत्री डा यादव ने आज रात्रि राजधानी में भ्रमण कर कैंसर हॉस्पिटल के विश्रामालय में विश्राम कर रहे नागरिकों से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अनेक रोगियों और उनके परिजन से भी चर्चा की। उन्होंने कैंसर के विभिन्न प्रकारों से जूझ रहे रोगियों को ढाढस भी बंधाया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

​ठंड में ठिठुरते लोगों को बांटे कंबल

मुख्यमंत्री डॉ यादव आज रात्रि जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल के शयनागार पहुंचे और यहां रह रहे निर्धन वर्ग के लोगों, श्रमिकों से बातचीत की और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए।

मरीजों से जाने उनके हाल

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सीधी जिले के अजय पांडे, ललितपुर उत्तर प्रदेश के विनोद कुशवाहा ,मैहर की लल्ली कुशवाहा , पन्ना की चाहना राय और बीना की श्रीमती गुलाबबाई से भेंट कर हालचाल पूछा।

सीएम ने डॉक्टरों से भी की चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात के साथ ही ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों से भी बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने रोगियों के बेहतर ट्रीटमेंट के संबंध में चर्चा की।