एक ही दिन कर रहे थे यात्रा, अलग-अलग प्लेन पर थे सवार, हादसे का शिकार हुआ कपल, एक जैसा हो गया अंजाम!

# ## International

(www.arya-tv.com) कहते हैं, अगर दो लोगों के बीच सच्चा प्रेम हो, तो उन्हें भगवान भी नहीं अलग करते. प्रेम में इतनी ताकत होती है कि इंसान अगर अपने प्रियतम से दूर भी रहे, तो भी, दोनों की किस्मत का फैसला एक जैसा ही होता है. ये बातें आपको किताबी और काल्पनिक लग सकती हैं. पर हाल ही में इटली की एक घटना ने सभी को हैरान (Couple plane crash) कर दिया है और इस बात को सच साबित कर दिया है. यहां एक कपल, अलग-अलग मौकों पर विमान हादसे का शिकार हुए, पर हैरानी इस बात की है कि दोनों का अंजाम एक जैसा ही हुआ.

 30 साल के स्टेफानो पिरिली (Stefano Pirilli) और उनकी 22 साल की मंगेतर एंटोनिएटा डेमासी (Antonietta Demasi) अलग-अलग प्लेन से यात्रा कर रहे थे. हैरानी की बात ये है कि दोनों का ही प्लेन हादसे (Couple survive plane crash same day) का शिकार हो गया. इसके बाद दोनों का ही अंजाम एक जैसा हुआ. उनका प्यार सच्चा था इसलिए विधाता ने उन्हें एक दूसरे से अलग नहीं किया. दोनों ही बच गए. एक तरफ स्टेफानो जहां जरा भी चोटिल नहीं हुए, वहीं दूसरी तरफ एंटोनिएटा को थोड़ी बहुत चोट लगी.

दोनों के विमान हुए क्रैश
दोनों को हादसे की जगह से फायर फाइटर्स ने बचाया है. दोनों ही इटली के शहर टूरिन की यात्रा पर थे. वो दोनों दोस्तों के साथ लंच डेट पर गए थे. स्टेफानो ने कहा कि ये उनकी मंगेतर की पहली विमान यात्रा थी जिसके लिए वो बहुत उत्साहित थीं. दिन की शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी. पर उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि सब कुछ खराब हो गया. उन्होंने अपने और पत्नी के पायलट के लिए भी दुख जताया जो हादसे में चोटिल हो गए. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपनी मंगेतर और दोनों पायलट्स को सुरक्षित देखना चाहते हैं.

फायर फाइटर्स ने बचाई जान
दोनों दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए जा रहे थे. उनके विमान 2 सीटर वाले थे. ऐसे में छोटा प्लेन होने की वजह से दुर्घटना का स्तर भी कम हुआ. स्टेफानो ने बताया कि उन्हें मौसम को देखकर चिंता हुई थी. जैसे-जैसे धुंध आने लगी और तापमान कम होने लगा, उनकी चिंता बढ़ गई. उन्हें कुछ नजर नहीं आया और हवाई पट्टी से वो करीब 100 मीटर आगे निकल आए और फिर अचानक हादसा हो गया. किसी तरह स्टेफानो मलबे से बाहर निकला और पायलट को भी बाहर निकाला. उन्होंने तुरंत ही इमर्जेंसी सेवा को फोन किया और फिर मंगेतर को कॉल लगाया मगर उसने नहीं उठाया. तब तक वहां फायर फाइटर पहुंच गए थे