टीम इंडिया पर भड़के मोहम्मद कैफ, जानें क्यों जमकर सुना दी खरी-खोटी

# ## Game

(www.arya-tv.com) इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारत के लिए नंबर चार पर बैटिंग करने वाले श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग कर खूब सुर्खियां बटोरीं. अय्यर ने 36 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए थे, लेकिन पहले अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाना था. इस बात पर मोहम्मद कैफ टीम इंडिया पर भड़कते हुए दिखाई दिए.

नागपुर वनड के बाद अय्यर ने बताया था कि उन्हें नहीं लगा था कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, जिसके चलते वह मैच से एक रात पहले आराम से फिल्म देख रहे थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कल आप खेल सकते हैं, जिसके बाद वो सोने चले गए.

अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हैरानी जताते हुए कहा कि इतनी ज्यादती कैसे कर सकते हैं. कैफ ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अय्यर के योगदान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि आप ऐसे खिलाड़ी को कैसे ड्रॉप कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में मोहम्मद कैफ ने कहा, “श्रेयस अय्यर बोले कल के मैच में नहीं खेल रहा था, फोन आया विराट कोहली इंजर्ड हैं, पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो आप प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे. मैं तो मूवी देख रहा था, रिलैक्स कर रहा था. टीम से ड्रॉप था, ऐसा उनका मानना था.”

कैफ ने आगे कहा, “मुझे लगा कि इतनी ज्यादती कैसे कर सकते हो? जो खिलाड़ी वर्ल्ड कप फाइनल तक टीम लेकर गया, उस प्लेयर की जगह 4 नंबर पर नहीं बनती है. मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अगर उनका शतक (तेज शतक) ना आता, जहां स्ट्राइक रेट 150 का था और 8 छक्के जड़े थे. 70 गेंदों पर शतक आया था. अगर वो पारी नहीं आती, तो मैं यकीन से बोल सकता हूं कि इंडिया वो मैच हार जाती क्योंकि न्यूजीलैंड भी 327 तक पहुंच गई थी.”

आगे मोहम्मद कैफ ने कहा, “वहां कोहली का शतक आया था. लेकिन इम्पैक्ट अय्यर की पारी का था. पहली बार नहीं हुआ था. वो बीच में आकर छक्के लगाते हैं. 8 छक्के जड़ दिए. शमी ने 7 विकेट के लिए तो उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिला, नहीं तो अय्यर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मिलता. अय्यर ने जो पारी खेली थी, वो भुला नहीं पाओगे और एक मैच में नहीं किया.”

फिर आगे नंबर चार की जगह को लेकर कैफ ने कहा, “पहले नंबर चार पर कोई था नहीं. अब जब नंबर चार पर जगह पक्की की, तो आपने बोला नहीं भाई हम आपको ड्रॉप कर रहे हैं. आपकी जगह इलेवन में नहीं बनती है. मुझे वाकई यकीन नहीं हो रहा कि अय्यर को पिछला मैच नहीं खिलाया जा रहा था.”