6 करोड़ से अधिक पीएफ खाताधारकों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट

# ## Business

(www.arya-tv.com) दिवाली से पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 6 करोड़ खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी मिली है। वित्त मंत्रालय ने पीएफ खाताधारकों को ब्याज क्रेडिट करने की मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद वित्त वर्ष 2020-21 के लिए खाताधारकों के अकाउंट में भविष्य निधि जमा पर 8.5त्न ब्याज जल्द ही पहुंच जाएगा।

वित्त मंत्रालय ने 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर की पुष्टि कर दी है और अब इसे पांच करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा किया जाएगा। पिछले साल मार्च में, भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 2019-20 के लिए सात साल के निचले स्तर 8.5 प्रतिशत कर दिया था। ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को 2016-17 में 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दर मुहैया कराई थी। 2015-16 में ब्याज दर 8.8 प्रतिशत से थोड़ी अधिक थी।

श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाले ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस साल मार्च में 2020-21 के लिए पिछले वर्ष की तरह ही 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दी थी। हालांकि, श्रम मंत्रालय को प्रस्तावित दर पर वित्त मंत्रालय से अनिवार्य रूप से मंजूरी लेनी होती है।

श्रम मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर उनके सवालों के जवाब देने के बाद प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा। अब खबर है कि वित्त मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। इससे करीब 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को फायदा होने वाला है।