मोदी सरकार ने RRB , SSC और IBPS भर्ती परीक्षाओं पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगा NRA CET

# ## Education

(www.arya-tv.com) NRA CET 2022 , IBPS , RRB , SSC Recruitment Exam 2022: एसएससी, रेलवे और आईबीपीएस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार में अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एनआरए सीईटी परीक्षा इस साल के अंत तक आयोजित होने की उम्मीद है। सिंह ने कहा कि सबसे पहले यह परीक्षा 12 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और धीरे-धीरे इसमें संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लिखित सभी 22 भाषाओं को शामिल किया जाएगा, जो कुछ दक्षिणी राज्यों से आने वाली भाषा पूर्वाग्रह की शिकायतों को दूर करेगी। सिंह प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और कर्नाटक सरकार द्वारा शासन पर बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में समापन भाषण दे रहे थे।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मंत्र का न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन का अर्थ है नागरिकों की अधिक भागीदारी, नवाचार, नवीनतम तकनीकों का उपयोग और पारदर्शिता। उन्होंने कहा कि सभी शासन मॉडल का अंतिम उद्देश्य अंतिम कतार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है ताकि उसे आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में जन-केंद्रित शासन मॉडल का पालन किया जा रहा है। उन्होंने ‘कारोबारी सुगमता’ की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि एक अनुकूल कारोबारी माहौल के कारण, 400 बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने कर्नाटक में इकाइयां स्थापित की हैं।