बच्चे करते हैं देर तक फोन का इस्तेमाल? तो हो सकते हैं इन खतरनाक बीमारियों का शिकार

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)  हर इंसान के जीवन में मोबाइल फोन की अहमियत बहुत बढ़ गई है. वैसे तो मोबाइल सेहत के लिए नुकसानदायक होता है, लेकिन अगर मोबाइल से ही गंभीर बीमारी होने लगे तो परेशानी तो स्वाभाविक है. वर्तमान समय में बच्चों के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखना अभिभावकों के लिए बेहद जरूरी है. छोटे बच्चों को मोबाइल देखने से कुछ खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.

अमेठी के जिला अस्पताल में लगातार ऐसे बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है. प्रतिदिन 12 वर्ष से कम या उससे अधिक उम्र के बच्चे ओपीडी में 60 से 70 बच्चे ऐसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं. जिसमें बच्चों में थकान, अनिद्रा, कमजोरी या फिर आंखों में जलन की सम्स्या सामने आ रही है. चिकित्सकों की माने तो यह सब कारण मोबाइल है जो बच्चों को इस बीमारी का शिकार बन रहा है.

ये हैं बीमारी के लक्षण
इस बीमारी में आंखें लाल पड़ जा रही हैं. आंखों में धुंधलापन सामने आ रहा है. इसके साथ ही बच्चों को अनिद्रा की समस्या हो रही है. इसके अलावा बच्चे कमजोरी का शिकार हो रहे हैं. मोबाइल फोन से निकलने वाली तरंगें मनुष्य ही नहीं बल्कि अन्य जीव जंतुओं के लिए भी शारीरिक रूप से दुष्प्रभावी होती है. एक्सपर्ट की माने तो छोटे बच्चे कार्टून और गेम यदि अधिक समय तक देखते हैं, तो यह बच्चों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

बच्चे की पहुंच से दूर रखें मोबाइल
डॉक्टर सज्जन कुमार ने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए बच्चों को ब्लू कट चश्मा पहनने के साथ-साथ ऑनलाइन विधि से बचना चाहिए. यदि वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो चश्मे का प्रयोग करें. इसके साथ ही आई ड्रॉप का प्रयोग कर वो इस समस्या से बच सकते हैं. ज्यादा समस्या होने पर चिकित्सकों का परामर्श जरूरी है. उन्होंने बताया कि मोबाइल देखने का टाइम को हर हाल में कम करना बच्चों के स्वास्थ्य और सेहत के लिए बेहद जरूरी है.