नवरात्रि के नाम मां दुर्गा की भी हत्या का प्रयास कर रही है ममता सरकार

National
  • विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार जिस तरीके से सनातन की और हिंदुत्व के विनाश के लिए मिलजुल कर षड्यंत्र कर रही है इस पर सनातनी हिंदुओं में बहुत आक्रोश है। मुस्लिम वोटो के लिए ममता सरकार कुछ भी करने के लिए तैयार बैठी है ऐसा दिखता है। नेट पर अनेकों फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें मां दुर्गा के हाथों में कोई भी हथियार नहीं दिखाया है बिना हथियार के मां दुर्गा का यह रूप न तो भक्तों को आनंदित करता है और न ही सनातन को समझा पता है या हिंदुत्व की व्याख्या कर पाता है। वहीं दूसरी तरफ पंडालों में मां के भजन के साथ दुर्गा सप्तशती के शक्ति युक्त महिमा युक्त विभिन्न स्तुतियों और श्लोक के साथ अजान की आयतें डालकर पढ़ी जा रही है और पढ़ाई जा रही है।

अब यह सिद्ध हो गया है की निश्चित रूप से केवल एक ही राजनीतिक पार्टी सनातन के लिए और भारतीय प्राचीन संस्कृति की विरासत को बचाने के लिए कृतसंकल्प है बाकी सभी राजनीतिक दल किसी भी स्तर पर गिर सकते हैं।

मुस्लिम वोटो के लिए तुष्टिकरण अभियान के अंतर्गत चरण वंदना तो करना दूर वह किसी की हत्याएं भी करवा रहे हैं और हत्यारे यदि मुस्लिम है तो उनको छोड़ रहे हैं। राजस्थान इसका एक उदाहरण बन चुका है जहां पर एक वीडियो क्लिप सामने आया है कि एक स्वामी जी ने मंदिरों को अवैध रूप से तोड़कर वहां पर मुसलमानों को बसाने के लिए जमीन दे दी गई। स्वामी जी इसका विरोध किया तो उन पर राजद्रोह का मुकदमा लगाकर जेल में डाल दिया। यह अभी हाल ही में घटी जयपुर की घटना है।

राजनीतिक पार्टियों का एकमात्र उद्देश्य सत्ता में बने रहने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति भारत के विकास को छोड़कर परिवार के विकास पर ध्यान देना और किसी भी प्रकार से हिंदुओं और सनातन को अपमानित कर वोट बटोरने की रह गई है।