कौन हैं युवा जाट चेहरा मोहित बेनीवाल, जिन्हें बीजेपी ने बनाया विधान परिषद का प्रत्याशी?

# ## UP

(www.arya-tv.com)  यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सात प्रत्याशियों की लिस्ट में मोहित बेनीवाल का भी नाम शामिल है. युवा जाट चेहरे के तौर पर मोहित बेनीवाल को प्रत्याशी बनाकर पश्चिमी यूपी में बीजेपी ने बड़ा संदेश दिया है. बीजेपी की प्राथमिकता में जयंत चौधरी के अलावा अन्य जाट चेहरे भी हैं. मोहित बेनीवाल पश्चिमी यूपी में 13 जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाकर सुर्खियों में आए थे. आइए आपको बताते हैं कि मोहित बेनीवाल आखिर कौन हैं?

मोहित बेनीवाल बने विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी

प्रत्याशी बनाए गए मोहित बेनीवाल की गिनती पश्चिमी यूपी में युवा जाट चेहरे के तौर पर होती है. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं और पश्चिमी यूपी के 14 में से 13 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाकर सबको चौंका दिया था. ऐसा पहली बार हुआ जब पश्चिमी यूपी में 13 जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी का कब्जा हुआ. रामपुर लोकसभा उपचुनाव और रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भी मोहित बेनीवाल की रणनीति ने जीत की कहानी लिखी. किसान आंदोलन के दौरान उल्टी हवा बहने पर भी विधानसभा चुनाव में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन कराया. मोहित बेनीवाल फिलहाल प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. युवा मोर्चा में भी कई बड़े पदों पर रहे हैं.

युवा जाट चेहरे के जरिए पश्चिमी यूपी में BJP का संदेश

मोहित बेनीवाल बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. दो साल से चुनाव के लिए सक्रियता भी बढ़ा दी थी. गठबंधन में बिजनौर सीट आरएलडी को मिल गई. लेकिन पार्टी ने कर्मठ नेता मोहित बेनीवाल को एडजस्ट करके बड़ा संदेश दे दिया. संदेश यही कि पार्टी सबके लिए सोचती है. मोहित बेनीवाल 2007 से बीजेपी में हैं और पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से लगे हैं.

आईआईटी दिल्ली से हैं बीटेक, अमेरिका में की नौकरी

मोहित बेनीवाल मूल रूप से शामली के खेड़ा गदाई गांव निवासी हैं. पिता का नाम राजबीर सिंह और माता का नाम राजेंद्री अहलावत है. आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और साल 2000 से 2005 तक अमेरिका में रहे हैं. अमेरिका की फॉरच्यून 200 कंपनी में नॉर्थ अमेरिका टेक्नोलॉजी हेड रहे हैं. इसके बाद इंडिया आ गए और कई कंपनी स्टेब्लिश की. अब बिजनेस को पत्नी दीपिका बेनीवाल संभालती हैं. दंपति को दो बेटियां नोरा और नीवा हैं. एक भाई गांव में खेती करते हैं और दूसरे भाई अमेरिका में जॉब करते हैं.

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने बीजेपी आलाकमान का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि भरोसे की कसौटी पर पूरी ईमानदारी से खरा उतरूंगा. विकसित भारत यात्रा में सहभागिता का मौका पीएम मोदी और संगठन नेतृत्व ने दिया है, उसके लिए यूपी की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करूंगा. आईआईटी एल्युमिनाई को साथ लेकर देश और यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए यूनिक प्रयास करूंगा. बता दें कि बीजेपी ने विजय बहादुर पाठक, महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी बनाया है.