मिशन वैक्सीन, कोरोना संक्रमण से पूरी सुरक्षा तभी मिलेगी जब कोविड रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी

# ## National

(www.arya-tv.com) विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर बिल गेट्स तक आज अगर भारत को रिकार्ड नौ महीने में 100 करोड़ कोविड रोधी वैक्सीन लगाए जाने के लिए आश्चर्य मिश्रित बधाइयां दे रहे हैं तो यकीनन भारत इसका हकदार है। 16 जनवरी 2021 को जब यह अभियान शुरू हुआ था।

तो सबको आशंका थी कि क्या भारत इस साल दिसंबर तक यह मिशन पूरा कर लेगा? तमाम विदेशी एक्सपर्ट ही नहीं देशी एक्सपर्ट और साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन को भी शक था कि भारत इस मिशन को समय रहते पूरा कर लेगा। लेकिन सचमुच भारत की विशाल श्रमशक्ति ने यह कर दिखाया।

हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस महामारी का वायरस भी लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है। उस पर काबू रखने के लिए हमें वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाना होगा। देश में अब तक करीब 68 प्रतिशत लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। जिन्हें संक्रमण हो चुका है, उन्हें एक खुराक भी काफी हद तक सुरक्षा देती है।

देखा जाय तो हम उस दिशा में जा रहे हैं, जहां ज्यादातर लोगों को एक खुराक से सुरक्षा मिली हुई है। इसके बाद भी लंबे समय तक बचाव के लिए लगभग तीन-चौथाई आबादी को कम से कम एक खुराक और आधी को दोनों खुराक लेनी चाहिए। कहने का मतलब यह कि अभी भी हमें किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।