मिशन बंगाल : एक मंच पर होंगे दीदी और मोदी, ऐसा होगा आज घमासान

# ## National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी आज कोलकाता में एक ही मंच पर आमने सामने होंगे, आज संभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी को न्यौता दिया । असम के शिवसागर में प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख 6 हजार असम के भूमिहीन लोगों को जमीनों का पट्टा दिया, इस मौके पर पीएम ने वहां एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि धरती हमारी माता के समान हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने भूमिहीनों को जमीन देने में कोई रूचि नहीं दिखाई थी, लेकिन इस सरकार में सवा दो लाख परिवार को जमीन के पट्टे दिए गए अब एक लाख परिवार इसमें और जुड़ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के शिवसागर जिले में पहुंच गए हैं, इससे पहले एयरपोर्ट पर सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया, पीएम मोदी का कोरोना महामारी के बाद ये पहला असम दौरा है, पीएम मोदी शिवसागर जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेता सुभाष चंद्र बोस की जंयती की शुभकामनाएं दी है, ममता सरकार इस जयंती को देशनायक दिवस के रूप में मना रही है, ममता ने ट्वीट कर कहा कि देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें नमन, वे सच्चे अर्थों में नेता थे और सभी लोगों की एकता में विश्वास करते थे। हम लोग इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रहे हैं, पश्चिम बंगाल सकार ने पूरे साल तक उत्सव मनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के पोते सुगता बोस ने कहा है कि उन्हें पीएम मोदी के नेताजी भवन में दौरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है ये जानकारी इसलिए काफी अहम हो जाती है क्योंकि सुगता बोस ही नेताजी भवन की देखभाल करते हैं,

पोते सुगता बोस ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के दौरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, आमतौर पर इस तरह के आधिकारिक दौरे से काफी पहले ही आने वाले की जानकारी दे दी जाती हैण् जिससे कि सभी जरूरी तैयारी समय पर पूरी की जा सके।