मंत्री राकेश सचान का मामला: जांच अधिकारी ने सात दिन का मांगा वक्त, मंत्री पर लगे हैं ये आरोप

Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com) कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मामले में जांच अधिकारी ने एक सप्ताह का और समय मांगा है। उनका कहना है कि सप्ताह भर में वह जांच पूरी कर लेंगे। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने छह अगस्त को आर्म्स एक्ट के केस में दोषी ठहराया था। मंत्री कोर्ट से उसी वक्त चले गए थे।

कोर्ट की रीडर ने आरोप लगाया था कि मंत्री व वकील कोर्ट से संबंधित दस्तावेज उठा ले गए हैं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसीपी कोतवाली अशोक कुमार सिंह को सौंपी थी। जांच टीम ने शुरुआत में चार लोगों के बयान दर्ज किए थे। करीब 12 लोगों के बयान लेना बाकी है। इसके अलावा कोर्ट के सीसीटीवी फुटेज भी अभी नहीं जुटाए जा सके हैं। इसलिए जांच अधिकारी ने एक सप्ताह का और समय मांगा है। दावा है कि सप्ताह भर में वह जांच पूरी कर लेंगे।