प्रधान को परिवार संग फंसाने के लिए रचा षड्यंत्र, YouTube से लिया आइडिया, सनसनीखेज साजिश का खौफनाक नतीजा

# ## UP

(www.arya-tv.com)  बदले की भावना के चलते इंसान किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है. फिर उसे सही और गलत की पहचान नहीं रहती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सामने आया, जिसमें बदले की भावना से आरोपी ने झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई और जांच पड़ताल के चलते सफल नहीं हो पाया. उसने खुद पर गोली चलवाने की इतनी बड़ शाजिश रची, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजान दिया और गांव के प्रधान और उसके परिवार को झूठे केस में फंसाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा तक दर्ज करवा दिया. पुलिस कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है.

दरअसल पूरी घटना इटावा जिले के भरथना इलाके के गोपियागंज की है, जहां युवक ने गांव के प्रधान सर्वेश कठेरिया और उसके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. घटना 4 अक्तूबर की शाम को हुई थी, जिस गोलीकांड के बाद से गांव सहित इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने प्रधान और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया था. वहीं जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मामले का खुलासा किया.

यूट्यूब वीडियो देख आया आइडिया
आरोपी ने यूट्यूब पर एक वीडियो देख उससे प्रेरित होकर खुद को गोली पड़वाने का विचार किया. इसके बाद उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर खुद पर गोली चलवा दी और थाने पहुंच गया. आरोपी ने गांव के प्रधान और उसके परिवार पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था. भरथना थाना पुलिस ने मामले में गांव के प्रधान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया था. वहीं अब पुलिस ने खुद को गोली मरवाने वाले और मारने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से गोलीकांड को अंजाम देने वाला 315 का बोर भी बरामद किया है.

प्रधान को फंसाने रचा षड्यंत्र
आरोपियों ने प्रधान और उसके परिवार को फसाने के लिए गोली कांड का झूठा षड्यंत्र रचा था. जिसके बाद प्रधान सर्वेश कठेरिया और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. वहीं मामले की जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीओ भरथना, कोतवाल और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर हत्या के प्रयास की साजिश रचने वालों को गिरफ्तार कर लिया है