4 दिन बाद सरयू नदी से निकला दीपांशु का शव:नदी में डूबने से हुई थी मौत

# ## UP

(www.arya-tv.com) मेरठ गंगानगर निवासी दीपांशु उम्र 19 साल पुत्र बलकेश का शव बृहस्पतिवार को सरयू नदी में मिला है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगातार रविवार से ही सरयू में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दीपांशु के शव की तलाश कर रही थीं। लेकिन शव बृहस्पतिवार को मिला है।

रविवार को सरयू में डूबा था दीपांशु​​​​​​​

रविवार को अयोध्या सरयू नदी में डूबे मेरठ के गंगानगर बी ब्लॉक निवासी 19 वर्षीय दीपांशु पुत्र बलकेश का शव गुरुवार शाम अयोध्या सरयू नदी से एनडीआरएफ एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने 4 दिन के रेस्क्यू के बाद बरामद कर लिया है। पानी में भीगा होने के कारण सब काफी फूल गया था। दीपांशु के शव की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पिता बेटे के शव को देखकर गश खाकर गिर पड़े।

4 दिन से घाट किनारे बैठे थे मां बाप
दीपांशु का शव मिलने के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। दीपांशु लखनऊ के आर्किटेक्चर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। और रविवार को अपने साथी छात्रों के साथ अयोध्या घूमने गया था।जहां सभी छात्र अयोध्या सरयू नदी में नहा रहे थे। पानी का तेज बहाव होने के कारण दीपांशु समेत अन्य पांच छात्र सरयू नदी में डूब गए थे। अयोध्या पुलिस ने मेरठ एसएसपी से संपर्क किया था। जिसके बाद गंगानगर पुलिस ने परिजनो को छात्र के डूबने की जानकारी दी थीं। परिजन रविवार से ही अयोध्या में डेरा जमाए हुए थे।

बहाव के कारण रोकना पड़ा था सर्च ऑपरेशन
एनडीआरफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम चार दिन से लगातार सर्च रेस्क्यू कर रही थीं। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण टीम को बीच में रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा तेज बहाव के कारण तलाश करने में काफी दिक्कत भी हो रही थी। गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के समय दीपांशु का गला हुआ शव बरामद हुआ।