(www.arya-tv.com)नगर निगम अधिकारियों को बिना बताए शंकरपुरवा के आदिल नगर, वसुंधरा पुरम, गन्ने का पुरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे कई इलाकों में किया निरीक्षण, महापौर को सफाई कार्य संतोषजनक नहीं मिली, सफाई कर्मी भी मिले गायब। महापौर ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कर्मचारियों की अपने सामने कराई गिनती। 22 संविदा कर्मचारियों में से 18 एवं 63 कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों में से 26 कर्मचारियों 1 घंटे में मौके पर उपस्थित करा सकी कार्यदायी संस्था। महापौर ने सुपरवाइजर ब्रजेश पर कार्यवाही के दिये निर्देश, साथ ही कार्यदायी संस्था पर निलंबित करने के लिए नगर आयुक्त को दिए निर्देश। महापौर ने एसएफआई को भी लगाई फटकार, 2 दिन में पूरे वार्ड में सफाई कराने के भी दिए निर्देश।
