सफाई न होने पर एक लाख रुपए का जुर्माना:मेयर संयुक्ता भाटिया ने सहादतगंज वार्ड का दौरा किया

# ## UP

(www.arya-tv.com) मेयर संयुक्ता भाटिया सोमवार को पुराने लखनऊ के सहादतगंज वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उनको पूरे दौरे में कहीं भी मानक के हिसाब से काम होता दिखाई नहीं दिया। मेयर ने वार्ड के गार्डेन, सोनापुरम, कनक सिटी, सुमैया विहार, केतन विहार, चित्रांश स्कूल के पास, आदि क्षेत्रों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर कार्यदायी संस्था एफबी ट्रेडर्स पर 1 लाख रुपये जुर्माने के साथ संस्था को निलंबित करने के निर्देश दिए। खास बात यह रही है महापौर के निरीक्षण के समय क्षेत्रों में 1 भी सफाई कर्मी कार्य करता नही पाया गया।

संयुक्ता भाटिया पिछले कई दिनों से शहर के अलग – अलग वार्ड में सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए जा रही है। इससे पहले रविवार को उन्होंने नाला सफाई का निरीक्षण किया था। मेयर ने ऐशबाग के रामनगर और पीली कॉलोनी में जलभराव से पूर्व हुए नाला सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया था। यहां पूर्व पार्षद साकेत शर्मा ने नाले के अंदर लकड़ी डाली तो 1- 2 फ़ीट सिल्ट नजर आई ।

सात दिन में अतिक्रमण तोड़ने का आदेश

अवर अभियंता अभय सोनकर द्वारा बताया गया था कि नाले पर लोगों ने रैम्प बनाकर और घर आगे बढ़ाकर बनाये है जिससे नाला सफाई नहीं हो पाती है। मेयर ने सभी अतिक्रमण को 7 दिन का रैम्प हटाकर लोहे का और खुलने वाले रैम्प बनाने के नोटिस देने का निर्देश दिया।