अब बरेली से दिल्ली-लखनऊ के लिए दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन, चार घंटे में पूरा होगा सफर

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) आनंद विहार से लखनऊ के बीच चलने वाली डबल डेकर एसी ट्रेन का संचालन दो साल बाद 10 मई से फिर शुरू होगा। यह ट्रेन जंक्शन से आनंद विहार चार घंटे व जंक्शन से लखनऊ का सफर चार घंटे में पूरा करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में कम है।

बरेली से दिल्ली जाने के लिए जहां अभी दूसरी ट्रेनों में एसी का किराया 775 रुपये से 880 रुपये है। वहीं डबल डेकर का किराया केवल 665 रुपये हैं। 12584 आनंद विहार से लखनऊ जाने वाली ट्रेन बरेली जंक्शन पर शाम 6.22 बजे पहुंचेगी। जबकि वापसी में 12583 बरेली जंक्शन पर सुबह 8.23 बजे पहुंचेगी।

बरेली लाल फाटक रेलवे क्रासिंग पर बन रहे फ्लाइओवर का निर्माण 12 गर्डर रखने के बाद से कुछ धीमा हो गया है। मुरादाबाद रेल मंडल प्रबंधक अजय नंदन के निर्देश पर एक बार फिर से कार्य तेजी से शुरू हुआ है। सोमवार को बरेली-चंदौसी रेलवे क्रासिंग के स्पैन पर गर्डर रखे जाएंगे। गर्डर रखने के लिए रेलवे से निर्माण एजेंसी को तकरीबन दो घंटे का पावर और ट्रैफिक ब्लाक लेना होगा। सोमवार दोपहर तक यह ब्लाक लिया जा सकता है।

ब्लाक के दौरान 46 मीटर लंबे स्पैन पर चार गर्डर रखे जाएंगे। इससे पहले इसी स्पैन पर पिछले सप्ताह चार गर्डर रखे जा चुके हैं। क्रासिंग के ऊपर मौजूद यह 46 मीटर का स्पैन है। यहां 46-46 मीटर लंबे आठ गर्डर रखे जाने हैं। रेलवे को कुल 32 गर्डर यहां रखने हैं। दूसरी तरफ अंडरपास का निर्माण भी साथ में किया जा रहा है। बता दें कि अंडर पास निर्माण में अभी तक दोनों रेलवे क्रासिंगों के नीचे केवल बाक्स ही रखा गया है।