मायावती का जन्मदिन: कार्यकर्ता जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे, जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का आज जन्मदिन है। बसपा के नेता व कार्यकर्ता अपनी मुखिया के 66वें जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। मायावती आज 17वें भाग का ब्लू बुक विमोचन करेंगी

बसपा सुप्रीमो साथ ही पार्टी के प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर सकती हैं। कोरोना वायरस संक्रमण और विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर पार्टी ने पहले के वर्षों की भांति इस बार जन्मदिन पर प्रदेशभर में किसी तरह का कोई बड़ा आयोजन नहीं किया है। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ता गरीबों, असहायों व अन्य अति जरूरतमंद लोगों को विभिन्न रूप में मदद की जाएगी।

पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची हो सकती है जारी
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देते हुए जिले स्तर पर उन्हें घोषित भी किया जा चुका है लेकिन जन्मदिन के मौके पर बसपा प्रमुख द्वारा पहले-दूसरे चरण के एक साथ प्रत्याशियों की सूची भी जारी की जा सकती है।

जन्मदिन पर बसपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मायावती खुद की लिखी ब्लू बुक (मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा) के 17वें भाग के हिंदी व अंग्रेजी संस्करण का विमोचन करेंगी। ब्लू बुक में काफी चुनौतियों वाले रहे पिछले एक वर्ष के दौरान पार्टी की गतिविधियों का पूरा लेखा-जोखा रहेगा।

बहन जी का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाते: उमा शंकर सिंह
बसपा विधानमंडल दल के नेता उमा शंकर ङ्क्षसह ने बताया कि अगर निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के मद्देनजर तमाम बंदिशें न लगाई होती तो हम लोग बहन जी का जन्मदिन प्रदेशभर में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में धूमधाम से जन्मदिन मनाते। उन्होंने कहा कि बसपा की एक ऐसी समाजसेवा है जो सत्ता में न रहने पर भी लगातार जारी रहती है।