उप मुख्‍यमंत्री केशव मौर्य समेत कई दिग्‍गजों ने प्रयागराज परिक्षेत्र में किया मतदान

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के तहत प्रयागराज परिक्षेत्र (प्रयागराज, प्रतापगढ और कौशांबी) में मतदान सुबह सात बजे से आज शुरू हुआ है। आम लोगों के साथ ही अपने मताधिकार का चर्चित चेहरों ने भी मतदान किया। इनमें उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, इलाहाबाद सीट की सांसद डाक्‍टर रीता बहुगुणा जोशी और प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्‍ता ने भी अपने मतों का प्रयोग किया। इनके अलावा प्रतापगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा आदि ने भी मताधिकार का प्रयोग किया।

इलाहाबाद दक्षिणी के प्रत्‍याशी नंदी व पूर्व राज्‍यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी करेंगे मतदान

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व भाजपा के दिग्‍गज नेता पं. केशरीनाथ त्रिपाठी गर्ल्‍स हाई स्‍कूल में जीएचएस में मतदान करेंगे। इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी व यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दोपहर 12 बजे बहादुरगंज स्थित ठाकुर दीन का हाता स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग करने पहुंचेंगे। वहीं उनकी पत्‍नी व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी वहीं मतदान करेंगी। इलाहाबाद उत्तरी सीट के प्रत्याशी हर्षवर्धन वाजपेई रामबाग सेवा समिति इंटर कालेज में बने बूथ पर मतदान करेंगे। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी केएन काटजू कीडगंज में, बसपा के शहर उत्तरी प्रभारी संजय गोस्वामी सेंट एंथोनी इंटर कालेज स्थित बूथ पर इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी गुलाम कादिर शहर उत्तरी में परशुराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में वोटिंग करेंगे।