मंडलायुक्त ने जारी किया आदेश, कहा कड़ाई से कराएं कोरोना गाइडलाइन का पालन

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के साथ ही वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। सामाजिक दूरी का पालन न करने और बिना मास्क घूमने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। ये निर्देश मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में कोविड वैक्सीनेशन संबंधी मंडलीय समीक्षा बैठक में अफसरों को दिए।

मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि बरेली जिले में 74 प्रतिशत कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। इनकी नियमानुसार निगरानी की जा रही है। मंडल के अन्य जिलों में भी कोरोना की रोकथाम एवं वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।

कमिश्नर ने कहा कि वैक्सीनेशन की गति बढ़ाएं ताकि बरेली टॉप 10 की सूची में शामिल हो सके। उन्होंने बरेली के अलावा शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 की रिपोर्ट शासन को प्रतिदिन भेजें। बाहर से आ रहे लोगों की निगरानी रखें और कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय करें।

सीएमओ पीलीभीत ने सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने में प्राय: विलंब होने की शिकायत की तो मंडलायुक्त ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिए। सीएमओ बदायूं ने बताया कि कोविड के 163 एक्टिव केस हैं, इनमें से 154 होम आइसोलेशन और नौ मरीज अस्पताल में भर्ती है।

मंडलायुक्त ने संक्रमितों से समय-समय पर बात कर उनकी स्थिति जानने के निर्देश दिए। कहा, नियमानुसार सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। वैक्सीनेशन की रिपोर्ट पोर्टल पर अवश्य अपलोड करें। बैठक में अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एसपी अग्रवाल के अलावा सभी जिलों के सीएमओ मौजूद रहे।