अहमदाबाद व लखनऊ समेत पांच जोड़ी विशेष ट्रेनें चलेंगी, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों को रेलवे शुरू करने जा रहा है। इसमें गुजरात के अहमदाबाद से दो, सूरत और गांधीधाम से एक-एक ट्रेन चलायी जाएगी जबकि एक ट्रेन मुंबई से चलेगी। इन ट्रेनों का शेड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस अहमदाबाद से 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8:35 बजे अनवरगंज व 8:55 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और सुबह 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में प्रत्येक मंगलवार को ट्रेन संख्या 09412 रात 10:55 बजे चलकर रात 12:30 बजे सेंट्रल, रात 12:50 बजे अनवरगंज पहुंचेगी और दूसरे दिन गुरुवार को रात एक बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 09409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 15 अप्रैल से अगले आदेश तक चलेगी। अहमदाबाद से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:50 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 8:35 बजे अनवरगंज व सुबह 9:00 बजे सेंट्रल आएगी। शाम 4:55 बजे ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 17 अप्रैल से गोरखपुर से यह ट्रेन संख्या 09410 प्रत्येक सोमवार और शनिवार की सुबह पांच बजे चलकर दोहपर 12:25 बजे सेंट्रल और दोपहर 12:40 बजे अनवरगंज पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह 11 बजे ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 02937 गांधीधाम-हावड़ा एक्सप्रेस 10 अप्रैल से अगले आदेश तक चलेगी। गांधीधाम से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार की शाम छह बजे चलकर वाया आगरा-टूंडला होते हुए दूसरे दिन शाम 7:30 बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन दोपहर 12:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 02938 हावड़ा से प्रत्येक सोमवार रात 11 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 2:05 बजे कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन दोपहर 2:55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।