ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जरूरमंदों की मदद कर रहा : उप मुख्यमंत्री केशव

Health /Sanitation Lucknow
  • ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जरूरमंदों की मदद कर रहा:उप मुख्यमंत्री केशव

(www.arya-tv.com)ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा का कोरोना संक्रमण काल की लॉकडॉउन अवधि से ही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव मिश्रा मिश्रा द्वारा शहर के जरूरमंदो को जरूरी राशन व सैनीटाइज आदि का वितरण लगातार किया जा रहा है। इस कार्य को देखकर प्रदेश के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस कार्य की सराहना की है। श्री केशव ने कहा कि इस समय यह कार्य जिन लोगों के लिए भी किया जा रहा है वह सराहनीय और बेहतर है। अधिक से अधिक लोगा जरूरमंदो की मदद में सामने आये और प्रदेश को इस भीषण संक्रमण कोरोना से मुक्त करायें। इसी तरह के कार्यों से ही हमें जीवन में सफलता मिलती है।

आज 29 दिन से लगातार चल रहे खाद्यान वितरण अभियान एवं कोरोना योद्धाओ के सम्मान कार्यक्रम को प्रदेश के कोने कोने से सराहा जा रहा है। चीफ ट्रस्टी एवं अभियान के अध्यक्ष  राजीव मिश्रा की निराश्रितों,वंचितों एवं निःसहायों की मदद के प्रति इस कोरोना काल में भी जज्बे एवं लग्न को देखकर सभी तरफ से प्रशंसा में लोग यही कह रहे है कि अद्भुत,अविस्मरणीय,अकल्पनीय एवं अप्रतिम सेवा भाव अनुकरणीय तथा सराहनीय है।

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं अभियान के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल मे हम गरीबों को भूखे पेट सोने नहीं देंगे,इस संकल्प के साथ अपनी 182 लोंगों की मजबूत स्वंयसेवी टीम के साथ 24 घण्टे सेवा में तत्पर है। 5किलो आटा,3 किलो चावल ,एक किलो दाल, नमक मसाला से युक्त पैकेट तैयार करवा कर ,प्रधानमंत्री के दो गज दूरी वाले मन्त्र एवं सरकारी मानदण्डों को ध्यान में रखते हुए चयनित क्षेत्रों में जाकर राशन एवं जरूरतमन्दों को मास्क इत्यादि वितरित किया जाता है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने गाड़ियों और कार्यकर्ताओ के पास भी प्रदान किये है तथा नगर निगम ने संस्था को सम्बद्धता भी दी है।

कल से आज तक 4200 परिवारों को सहायता पहुचाई जा चुकी है जिसमें दरुगोदम, अकबरी गेट, भूंसा मंडी, ऐशबाग मलिन बस्ती, हुसैनाबाद, मोतीझील एवं काशीराम योजना के सर दौना से322 लोंगों को टोल फ्री 945587777 से इमरजेंसी सेवा प्रदान की गई ।अभी तक कुल 68200 लोंगों को राशन की सहायता दी जा चुकी है राम तीर्थ वार्ड नरही में वितरण के दौरान शिवशंकर,शर्मा,सदानंद साहू,अभिषेक कनौजिया,राहुल गुप्ता,विनोद कश्यप शामिल रहे, सोना विहार के फेरीवाले और ठेले वाले परिवारों को रमाशंकर राजपूत लवलेश वर्मा,बृजेश मिश्रा, राजीव गुप्ता,सुनील गुप्ता मनोज सिंह एवं समीर तिवारी की देखरेख में राशन वितरित किया गया। इसी दिन चित्तखेड़ा में कामगार मजदूरों को भी राशन दिया गया जिसमें जितेन्द्र तिवारी,विशाल,हरीश,राकेश पांडेय, मधुकर सिंह,उमाशंकर सिंह एवं बहादुर उपस्थित रहे। 

आज 29वें दिन राहुल कुशवाहा,जितेश शर्मा,अभिषेक यादव,अवनीश पांडेय ,बंटी शर्मा के पर्यवेक्षण में अमन विहार कॉलोनी,शिवम अग्रवाल,ॐ प्रकाश अग्रवाल,सोनू अग्रवाल,नफीस सोनू कृपाराम की उपस्थिति में सदर कैंट के जरूरतमन्दों को राशन दिया गया।वही चौपटिया ,गवर्नमेंट प्रेस झोपड़ी, दिलेराम, बारादरी,तोप दरवाजा,खेत गली,अहिरी टोला के निराश्रितों एवं असहाय परिवारों को भी शारीरिक दूरी एवं चिकत्सीय मानकों का ख्याल करते हुए खाद्यान उपलब्द्ध कराया । जिसमें मुख्यरूप से वीरेंद्र सिंह, दीपू शुक्ल,पारस सिंह,अमित राठौर,आंसू अग्रवाल,मनोज सक्सेना एवं संजय साहू, ने वितरण में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। पारा में राम विहार मानवता इंटर कालेज के वंचितों प्रवासियों एवं शोषितों के परिवारों के मध्य राशन वितरण करते हुये पूर्व पार्षद नागेंद्र सिंह,नमन सिंह,अरविंद सिंह,मनीष ओझाआलम नगर,पार्षद रेखा सिंह,देवाशीष एवं मण्डल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने कोविड -19 के सम्बंध में जागरूकता के महत्व को भी बतायागोदाम से लेकर गलियों तक राशन वितरण में टोलफ्री सेवा,जरूरतमन्दों की चयन का कार्य सरकारी मानकों के अनुपालन ,यातायात,एवं अनेकानेक समस्याओं का सामना करते हुए अजय सिंह विजय सिंह,नवीन मिश्रा मोहित मिश्रा, आयुष, सूर्यांश,शत्रुघ्न रावत एवं एडवोकेट विपिन मिश्रा का महती योगदान प्रशंशा योग्य है।

उक्त जानकारी अभियान के संरक्षक एवं संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने मीडिया को दिया।

https://www.aryakul.org.in/

https://www.aryakul.org.in/