कोरोना वारियर्स को सेना का सलाम, पहली बार देश में ऐसा हुआ

# ## International National

नई दिल्ली। कोरोना को शिकस्त देने में जुटे योद्धाओं के सम्मान में सेना पुष्पवर्षा कर रही है। जल, थल और वायु तीनों सेना के जवान हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं।

ये नजारा आज पूरे हिंदुस्तान का है। उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक हर जगह यह दृश्य देखने को मिल रहा है। दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। यह पहली बार है जब सीमा के रक्षक देश के वारियर्स के सम्मान में ऐसा कर रहे हैं।

राजधानी में भारतीय वायु सेना के विमान ने राजपथ पर उड़ान भरी। यहां सेना ने कोरोना वॉरियर्स और सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं का आभार व्यक्त किया। एयर फोर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट करेंगे।