बिल्लोचपुरा स्टेशन पर गतिमान सहित 10 ट्रेनें होंगी लेट:छह अगस्त को अप-डाउन ट्रैक पर होगा मेंटीनेंस वर्क

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा के बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के चलते छह अगस्त को 10 ट्रेनें 35 मिनट तक की देरी से चलेंगी। आगरा-पलवल मेमो ट्रेन का बिल्लोचपुरा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। रेलवे ने लाइन मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक लिया है। बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य के चलते अप और डाउन लाइन का ब्लॉक लिया गया है। पांच और छह अगस्त को ट्रेन संख्या 04495 और 04496 पलवल-आगरा मेमो का बिल्लोचपुरा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। वहीं, छह अगस्त को अप साइड झांसी की तरफ जाने वाली पांच और डाउन साइड मथुरा की तरफ जाने वाली पांच ट्रेनें विलंब से चलेंगी। इसके अलावा रेलवे ने दो ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। बांद्रा टर्मिनल जेजे नगर साप्ताहिक ट्रेन 9005 सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को 29 जुलाई से 30 नवंबर तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी। वहीं, जेजे नगर से चलकर बांद्रा जाने वाली ट्रेन सप्ताह में शनिवार और रविवार को 1 अक्तूबर तक संचालित होगी। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल लालकुआ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को 28 नवंबर तक और लाल कुआं से चलने वाली ट्रेन 29 नवंबर तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

झांसी की ओर जाने वाली ये ट्रेन होंगी लेट
– समता एक्सप्रेस 12808 : 25 मिनट
– ताज एक्सप्रेस 12280 : 30 मिनट
– गतिमान एक्सप्रेस 12050 : 30 मिनट
– संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12650 : 30 मिनट
– यशवंतपुर संपर्क क्रांति 22686 : 30 मिनट

मथुरा की ओर जाने वाली ये ट्रेन होंगी लेट
– श्रीधाम एक्सप्रेस 12192 : 30 मिनट
– उत्कल एक्सप्रेस 18477 : 30 मिनट
– मंगला सुपरफास्ट 12617 :35 मिनट
– हीराकुंड सुपरफास्ट 20807 : 30 मिनट
– केरला एक्सप्रेस 12625 : 30 मिनट