वैश्य समाज को साधने के लिए नंदी कर रहे 75 जिलों के वैश्य समाज का महासम्मेलन

# ## Kanpur Zone UP

(www.arya-tv.com)कोरोना केस भले ही तेजी से बढ़ रहे लेकिन BJP नियमों का दरकिनार कर कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में यूपी के वैश्य समाज को साधने के लिए आज आगाज-22 सम्मेलन कर रही है। इसमें प्रदेश के 75 जिलों से एक लाख से ज्यादा वैश्य समाज के व्यापारी शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजन की कमान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को दी गई है। इस सम्मेलन से वह प्रदेश भर के वैश्य समाज के वोटरों को साधने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रात्रि कर्फ्यू सरकार की कार्य शैली पर सवाल खड़े करता है।

जिम्मेदारी  नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने खुद संभाली
सम्मेलन की सफलता और वैश्य समाज को साधने की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने खुद संभाली है। इसमें पूरे प्रदेश से व्यापारी एवं वैश्य समाज के एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।इसमें वैश्य और व्यापारी समाज के सभी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पिछले एक महीने से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर व्यापारियों से संवाद करने के दौरान खुद सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया है। इसके साथ ही नंदी इस सम्मेलन के जरिए अपनी ताकत भी दिखाना चाहते हैं। नंदी का कहना है कि आगाज-2022 का मकसद व्यापारियों के भीतर स्वाभिमान पैदा करना है। उन्हें स्वाभिमान के साथ व्यापार का हक मिलना ही चाहिए।

कोरोना की गाइड लाइन का कैसे होगा पालन
रैली में भले ही बीजेपी लाखों की भीड़ जुटा ले लेकिन कोरोना के नियमों का पालन कैसे कराएगी…? यह भाजपा के लिए चुनौती और बड़ा सवाल भी है। जब कानपुर से लेकर प्रदेश और देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। नियमों को दरकिनार कर रैली करना एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साथ व्यापारी और पब्लिक को भारी पड़ सकता है।

 एक लाख से ज्यादा की भीड़ होगी शामिल
कार्यक्रम में 18 मंडलो के 75 जिलों में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने व्यापारियों के बीच जाकर आगाज-2022 का न्यौता दिया। वह अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, नोएडा, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, कानपुर मंडल समेत अन्य जिलों में बैठकें कर चुके हैं। कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले उन्होंने सहारनपुर, हमीरपुर समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में मंत्री नंदी आधी रात के बाद पहुंचे और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया।