मथुरा के छाता क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

# ## Agra Zone UP

(www.arya-tv.com)कृष्ण नगरी मथुरा में तीसरी लहर के बीच अब कुदरत का कहर भी दिख रहा है। शनिवार की सुबह हल्की बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत की रखवाली कर रहे किसान की मौत हो गयी जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शासन से आर्थिक सहायता दिलाने जाने का आश्वासन दिया।

आकाशीय बिजली का कहर

शनिवार की सुबह 5 बजे मथुरा के छाता क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। यहां बिजली गिरने की बजह से खेत की रखवाली कर रहे 58 वर्षीय किसान लीलाधर व पड़ोस के खेत में अपना खेत रखा रहे दूसरा किसान लक्ष्मीनारायण गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन दोनों को छाता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए । जहां डॉक्टरों ने लीलाधर को मृत घोषित कर दिया। वहीं लक्ष्मीनारायण का इलाज चल रहा है।

आवारा जानवर खेतों में घुसकर फसल बर्बाद कर देते हैं

अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए किसान लक्ष्मीनारायण ने बताया कि आवारा जानवर खेतों में घुसकर फसल बर्बाद कर देते हैं। उनसे अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों पर गए थे। सुबह के समय कुछ जानवर खेतों में घुस आए। जानवरों को भगाने के लिए लीलाधर और लक्ष्मीनारायण पीछे भागे तभी अचानक क्या हुआ पता ही नहीं चला।

ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े

हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसीलदार को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार विवेकशील यादव अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने ग्रामीणों से बात कर शासन से मदद दिलाने का भरोसा दिया। तहसीलदार विवेकशील यादव ने बताया कि दैवीय आपदा सहायता और किसान दुर्घटना सहायता के तहत इनकी मदद की जाएगी। तहसील स्तर से फ़ाइल 24 घण्टे में उच्चाधिकारियों के यहां भेज दी जाएगी।