महंत नृत्य गोपाल दास के दो शिष्य कोरोना संक्रमित मिले; महंत का मेदांता में चल रहा इलाज

UP
  • गुरुवार को मथुरा में संक्रमित पाए गए थे महंत नृत्य गोपाल दास
  • गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में महंत व उनके दोनों शिष्यों का चल रहा इलाज

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ रहने वाले दो शिष्य भी शुक्रवार को संक्रमित हो गए। महंत नृत्य गोपाल दास के दोनों शिष्यों की आज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

  • महंत का गुड़गांव के मेदांता में चल रहा इलाज

महंत नृत्य गोपाल दास (82) गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। नृत्य गोपाल दास बुधवार को जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचे थे। गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। महंत का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है।

  • शिष्य भी मेदांता में हुए भर्ती

गुड़गांव में महंत की देखभाल के लिए गए शिष्य जानकी दास व नारायण दास का भी टेस्ट किया था। जिसका परिणाम शुक्रवार को पॉजिटिव आया है। इन दोनों शिष्यों को भी गुड़गांव में ही भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब उन सभी की टेस्टिंग कराने का निर्णय लिया है जो महंत व उनके शिष्यों के संपर्क में आए हैं। 5 अगस्त यानी 8 दिन पहले महंत नृत्य गोपाल दास प्रधानमंत्री मोदी के साथ अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल हुए थे। वह करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक मंच पर भी मोदी के साथ बैठे थे।