परमहंस दास ने कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए…पुजारी की हत्या का मुद्दा उठाया

UP

(www.arya-tv.com)अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए सोमवार को अपने आश्रम पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की नागरिकता समाप्त कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए। परमहंस दास पिछले साल राम मंदिर के लिए कई दिनों तक अन्न जल त्याग अनशन करके चर्चा में आए थे।

देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ

परमहंस दास ने कहा है कि उनके द्वारा छह महीने पहले ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अवगत कराया जा चुका है। कहा कि जब देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ और पाकिस्तान को मुस्लिम राष्ट्र घोषित कर दिया गया। फिर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने में क्या आपत्ति है? अगर देश का बंटवारा धर्म के आधार पर नहीं हुआ तो बंटवारे का कोई औचित्य ही नहीं है। पाकिस्तान और बांग्लादेश का भारत में विलय करके अखंड भारत की घोषणा कर देनी चाहिए।

महंत परमहंस दास ने कहा कि अगर भारत में अल्पसंख्यक समुदाय अपनी आबादी बढ़ाता रहा तो 1 दिन ऐसा आएगा, जब अल्पसंख्यक फिर देश के विभाजन की बात करेंगे। इससे देश के टुकड़े होने का खतरा है। इसलिए मेरी मांग है कि भारत को अब हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मेरी मांग स्वीकार नहीं होगी, तब तक मैं अन्य जल का त्याग कर यूं ही आमरण अनशन पर बैठा रहूंगा। महंत परमहंस दास के आमरण अनशन को लेकर जिला प्रशासन बेहद सतर्क है। अयोध्या जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की है।

राजस्थान में पुजारी की हत्या पर अनशन पर बैठे हनुमानगढ़ी के महंत

दूसरी तरफ, हनुमानगढ़ी में पुजारी राजूदास भी रविवार से अनशन पर हैं। राजस्थान में साधु की तेल डाल कर निर्मम हत्या के खिलाफ उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है। उनकी मांग है कि गरीब ब्राह्मण पुजारी को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। परिवार को सुरक्षा दी जाए। परिवार को नौकरी दी जाए। आरोपी पांचों लोगो को गिरफ्तार किया जाए। हिंदू पुजारी की हत्या हुई, लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है। कोई दूसरा धर्म के व्यक्ति के साथ कुछ होगा तो सभी बोलने आते हैं। जब तक मांग नहीं मानी जाती तब तक मैं अनशन पर रहूंगा।