लविवि योग विभाग द्वारा 21 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया

Lucknow

लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के तत्वाधान में फैकल्टी का स्थापना दिवस तथा दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के क्रम में 21 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम फैकल्टी के योग हाल में आयोजित किया गया था,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अरविंद कुमार अवस्थी प्रति कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय थे,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.मनुका खन्ना डीन आर.ए. सी.लखनऊ विश्वविद्यालय थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया प्रो.अरविंद अवस्थी ने बताया कि योग मानवता को एक अनुपम सौगात है,संपूर्ण विश्व में शांति,स्वास्थ्य,सामंजस्य योग के माध्यम से स्थापित किया जा सकता है भारतीय विश्विद्यालयों में योग की शिक्षा दीक्षा दी जा रही है जो शुभ संकेत है। छात्र एवं आमजन के विकास में योग का आधारभूत कारक बन सकता है। इस अवसर पर एक माह तक चलने वाले योग के कार्यक्रमों से संबंधित प्रपत्र का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।

कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव ने कहा कि योग दिवस का कार्यक्रम इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंसेज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग,नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है,प्रतिदिन योगाभ्यास से शारीरिक विकास के साथ व्यक्ति मानसिक स्तर पर विकसित होता है। योग हर आयु वर्ग के लिए लाभदायक है, कल से प्रतिदिन प्रात 6:00 से 7:00 बजे तक योग हाल में योग शिविर चलेगा जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक,छात्र-छात्राएं,कर्मचारीगण एवं आम जन भी भाग ले सकते हैं। मधुमेह ब्लड प्रेशर, दमा,मोटापा,पाचन के रोग अर्थराइटिस स्ट्रेस से संबंधित विशेष सत्रों का संचालन भी किया जाएगा,ऐसे रोगी जो इन रोगों से पीड़ित है प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रो. मनुका खन्ना ने अपने संबोधन में बताया की योग भारत की एक अनमोल धरोहर है जो व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करती है।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों को सम्मानित किया गया प्रो.बी.डी.सिंह डीन लॉ फैकल्टी, प्रो.अशोक कुमार सोनकर डीन फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन, प्रो.राकेश कुमार सिंह निदेशक द्वितीय परिसर लखनऊ विश्वविद्यालय तथा विभाग के शिक्षक डॉ.उमेश कुमार शुक्ला, डॉ.सत्येंद्र कुमार मिश्रा, डॉ.सुधीर मिश्रा, डॉ.रामकिशोर, डॉ.रामनरेश एवं शोभित सिंह एवं छात्र-छात्राएं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।